दिल्ली

delhi

पुनर्विकास के बाद तैयार है चांदनी चौक बाजार, सीएम केजरीवाल आज करेंगे उद्घाटन

By

Published : Sep 12, 2021, 8:22 AM IST

पुनर्विकास के बाद तैयार चांदनी चौक बाजार का आज सीएम केजरीवाल उद्घाटन करेंगे. दिल्ली सरकार के पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट की ये योजना 2018 में शुरू हुई थी.

kejriwal to innaugurate chandani chawk market in delhi
अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: पुनर्विकास के बाद कल यानी रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चांदनी चौक बाजार का उद्घाटन करेंगे. पुनर्विकास परियोजना के तहत चांदनी चौक में लाल किले से फतेहपुरी मस्जिद तक 1.3 किलोमीटर लंबे हिस्से का सौंदर्यीकरण और मरम्मत का काम किया गया. इस हिस्से पर लंबे समय से काम चल रहा था जो अब पूरा हो चुका है.

दिल्ली सरकार के पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट की ये योजना 2018 में शुरू हुई थी. पहले चरण के काम में लाल किले से फतेहपुरी मस्जिद तक के रोड पर बढ़िया पत्थर लगाया गया है. एक तरफ जहां इसे मोटर वाहन रहित बनाया गया है तो वहीं दूसरी ओर लोगों के लिए गोल्फ कार्ट चलाने की तैयारी भी हो रही है.

सड़क को खूबसूरत बनाने के लिए ग्रेनाइट की टाइल्स का इस्तेमाल किया गया है. दोनों तरफ लोगों के बैठने के लिए समुचित इंतजाम है. इसे बाजार में पैदल चलने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जिसके तहत सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक यहां सामान्य वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा.

चांदनी चौक बाजार की डिजाइन के मुताबिक, सड़क के सेंट्रल मध्य की चौड़ाई 3.5 मीटर है. स्ट्रीट लाइट आदि को बिजली आपूर्ति के लिए 18 ट्रांसफार्मर पहले ही लगे हुए हैं. सड़क के कैरेजवे की चौड़ाई 5.5 मीटर है. नॉन मोटराइज्ड वाहनों के लिए सड़क के दोनों तरफ 5 से 10 मीटर चौड़ा फुटपाथ बनाया गया है. उत्तर दिशा की तरफ कैरिज हुए 5.5 मीटर चौड़ा है और फुटपाथ 5 से 10 मीटर चौड़ा बनाया गया है.

यह भी पढ़ें:-मीडिया पर बरसे राहुल, मुंबई हमले पर मनमोहन 'कमजोर' तो पुलवामा पर मोदी 'मजबूत' कैसे?

यह भी पढ़ें:-'AAP' की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, जानें कौन-कौन हैं नये नाम

पूरे प्रोजेक्ट पर दिल्ली सरकार की ओर से 99 करोड़ रुपये के खर्च किया गया है. इसकी डेडलाइन 31 मार्च 2020 तक रखी गई थी. हालांकि कोरोना के चलते इसे पूरा करने में देरी हुई. प्रोजेक्ट के काम का व्यापारियों ने विरोध भी किया. हालांकि अब ये प्रोजेक्ट तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details