दिल्ली

delhi

वेलकम इलाके में Double Murder का सच आया सामने, करीबी ने ही सास-बहू को उतारा मौत के घाट

By

Published : Aug 17, 2022, 8:45 AM IST

Updated : Aug 17, 2022, 3:32 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

North East Delhi के वेलकम इलाके में सास और बहू की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है. इसे परिवार के एक करीबी ने लूटपाट के इरादे से अंजाम दिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक विमला देवी के पोते के दोस्त ने इस घटना को अंजाम दिया है.

नई दिल्लीःउत्तर-पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) के वेलकम इलाके में सास-बहू की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया है. पुलिस के मुताबिक इस दोहरे हत्याकांड को परिवार के एक करीबी व्यक्ति ने लूटपाट के इरादे से अंजाम दिया था. पुलिस का कहना है कि हिरासत में लेकर उससे पूछताछ जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद ही मामले की पूरी जानकारी दी जाएगी.

पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतक विमला देवी के पोते के दोस्त ने इस दोहरे हत्याकांड को लूटपाट के इरादे से अंजाम दिया है. गौरतलब है कि वेलकम थाना क्षेत्र के सुभाष पार्क गली नंबर 12 में सोमवार तड़के पुलिस को दोहरे हत्याकांड की सूचना मिली. मृतक की पहचान 70 वर्षीय विमला देवी और 45 वर्षीय डॉली राय के तौर पर हुई. पुलिस के मुताबिक डॉली देवी के दोनों पुत्र सार्थक राय और शशांक राय घूमने के लिए 3 दिन पहले ऋषिकेश और मसूरी गए थे. सुबह तड़के 4 बजे जब वह पहुंचे तो घर में उनकी मां और दादी का खून से लथपथ शव पड़ा था. घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हालात को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से मौके का मुआयना कराया गया.

सास और बहू की हत्या की गुत्थी सुलझी

ये भी पढ़ेंः वेलकम इलाके में Double Murder से सनसनी, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू गोदकर की हत्या

पुलिस के मुताबिक घर का सामान बिखरा हुआ था. अलमारी टूटी हुई थी, जिससे स्पष्ट था कि दोनों महिलाओं की लूटपाट का विरोध करने पर हत्या की गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई. जांच में यह भी पता चला है कि दोनों की चाकू से गोदकर हत्या की गई है. जांच शुरू की गई तो पता चला कि मकान में आरोपी की फ्रेंडली इंट्री है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Aug 17, 2022, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details