दिल्ली

delhi

मानसून से पहले एक्टिव मोड एमसीडी, नालों की हो रही सफाई

By

Published : Jun 12, 2022, 2:23 PM IST

दिल्ली की जनता हर साल जलभराव की समस्या से जूझती है. लिहाजा इस बार ऐसा न हो इसके लिए दिल्ली नगर निगम ने नालों की सफाई करवानी शुरू कर दी है.

नालों की सफाई करते एमसीडी कर्मचारी
नालों की सफाई करते एमसीडी कर्मचारी

नई दिल्ली:राजधानी में मानसून से पहले दिल्ली नगर निगम एक्टिव हो गई है. एमसीडी कर्मचारी बारिश से होने वाली दिक्कतों का निवारण के लिए नालियों की सफाई कर रहे हैं. किराड़ी में निगम कर्मचारी तमाम नलियों की सफाई करते दिखे. किराड़ी में हर साल मानसून के दिनों जगह-जगह जलभराव की समस्या देखने को मिलती है, जिसको देखते हुए एमसीडी पहले से ही तैयारिया कर रही है.

दिल्ली में मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है. ऐसे में तमाम सिविक एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. जबकि, दूसरी ओर दिल्ली में साफ-सफाई की जिम्मेदारी संभाल रही एमसीडी भी एक्टिव है. एमसीडी कर्मचारी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करते हुए नलियों की सफाई कर रहे हैं. किराड़ी में कई नाले ऐसे हैं जिसकी सफाई का जिम्मा दिल्ली सरकार के पास हैं. निगम के अंतर्गत आने वाले नालों की सफाई के लिए एमसीडी कर्मचारी पुरजोर कोशिश में जुट गए हैं.

नालों की सफाई करते एमसीडी कर्मचारी

इसे भी पढ़ें:फतेह नगर : पानी की निकासी के लिए बनाया गया नाला ही बना लोगों की परेशानी

इस दौरान निगम के अधिकारी ने बताया कि एमसीडी के सभी कर्मचारी क्षेत्र में निगम के अंतर्गत आने वाले सभी नलियों की सफाई में जुटे हुए हैं, ताकि भविष्य में स्थानीय लोगों को जलभराव की समस्या का सामना ना करना पड़े. निगमकर्मी ने यह भी कहा कि अगर एमसीडी के साथ दिल्ली सरकार के नालों की भी समय पर सफाई हो जाएगी, तो निश्चित ही इस बार लोगों को जलभराव की समस्या से सामना नहीं करना पड़ेगा.

आपको बता दें कि दिल्ली के किराड़ी इलाके में हर बार बरसात के बाद जलभराव की स्थिति देखने को मिलती है. इसके कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. जबकि, हर बार सिविक एजेंसी मानसून से पहले बड़े-बड़े दावे करती है. हालांकि, इलाके के लोगों ने कई बार इस मुद्दे पर आवाज उठाई, लेकिन बावजूद इसके बरसात के बाद लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है. ऐसे में देखना होगा कि इस बार एमसीडी के ये दावे कितने सही साबित होते हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details