ETV Bharat / city

फतेह नगर : पानी की निकासी के लिए बनाया गया नाला ही बना लोगों की परेशानी

author img

By

Published : Oct 19, 2020, 4:24 PM IST

फतेह नगर इलाके में दिल्ली सरकार की एजेंसी ने पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण तो करवा दिया है, लेकिन अब इसकी सफाई न होने से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि एक साल पहले इस नाले का निर्माण करवाया गया था, लेकिन आज तक इसकी सफाई नहीं की गई, जिससे अब पानी की निकासी नहीं हो पा रही है.

drain problem  फतेह नगर  तिलक नगर के फतेह नगर  दिल्ली ड्रेनेज प्रॉब्लम  Delhi drainage problem  दिल्ली नाले  नाले  दिल्ली नालों की सफाई  फतेह नगर  drainage in Fateh Nagar
drain problem फतेह नगर तिलक नगर के फतेह नगर दिल्ली ड्रेनेज प्रॉब्लम Delhi drainage problem दिल्ली नाले नाले दिल्ली नालों की सफाई फतेह नगर drainage in Fateh Nagar

नई दिल्ली : तिलक नगर के फतेह नगर इलाके में दिल्ली सरकार द्वारा बनाया गया नाला लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब से यह नाला बना है, तब से इसकी सफाई नहीं हुई. लोगों का कहना है कि नाले के पानी की निकासी नहीं हो रही है, जिस कारण इलाके में काफी गंदगी है और मच्छर पनप रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

इस नाले की वजह से स्थानीय लोग बदबू से परेशान हैं. लोगों का कहना है इस नाले को जब बनाया जा रहा था तभी स्थानीय लोगों ने इस बात का विरोध किया था, क्योंकि लोगों का कहना था कि इस नाले की कोई जरूरत ही नहीं है. स्थानीय निवासी यशपाल ने कहा कि इन दिनों वैसे ही बीमारियों का मौसम है और जिसमें अलग-अलग बीमारियां डेंगू मलेरिया भी हो रहे हैं. अब इलाके में मच्छरों की वजह से लोगों को भी इन बीमारियों के होने का डर बना रहता है.

एमसीडी और दिल्ली सरकार की एजेंसी लापरवाह

स्थानीय लोगों का आरोप है कि दिल्ली सरकार अकसर एमसीडी पर लापरवाही का आरोप लगाती है, लेकिन इसी दिल्ली सरकार की एजेंसी द्वारा इस नाले को बनाया गया. अब नाले को बनाने के एक साल बाद भी इसकी सफाई नहीं की गई. लोगों का कहना है कि नाले को बनाया तो पानी की निकासी के लिए गया था, लेकिन अब यही नाला पानी की निकासी में नाकाम हो रहा है, क्योंकि इसकी सफाई ही नहीं की जाती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.