दिल्ली

delhi

घर में शादी के लिए रखी थी कैश और ज्वेलरी, कुंडी ताेड़ ले भागे बदमाश

By

Published : Sep 29, 2021, 5:01 PM IST

वेस्ट दिल्ली इलाके में चोराें में पुलिस का खाैफ नहीं रहा. न्यू महावीर नगर इलाके के एक घर को चोरों ने सरेशाम निशाना बनाया. कुंडी तोड़ी और घर में घुसकर कैश और ज्वेलरी ले उड़े. चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद है.

िसीसीटीवी में कैद चाेरी की घटना.
Cash and jewelery were theft in mahavir nagar

नई दिल्ली:वेस्ट दिल्ली में चोर कितने बेखौफ हैं इसबात का अंदाजा न्यू महावीर नगर के एक घर में हुई लाखों की चोरी से पता चलता है. 27 सितंबर की शाम 6.30 बजे दाे बदमाश एक घर के ताले और इंटरलॉक को खोलकर घुस गए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिस जगह पर यह घर है वहां लगातार ट्रैफिक चलता रहता है.

इसके बाद भी किसी को भनक तक नहीं लगी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज में पहले दो आराेपी खड़े दिखते हैं. कुछ देर बाद घर का ताला तोड़ने की कोशिश करता है. ताला नहीं टूटने पर वह दूर हट जाता है. फिर उसका दूसरा साथी आकर लोहे की कुंडी को ही उखाड़ देता है. दो लाेग घर के अंदर घुस जाते हैं, जबकि एक अन्य साथी बाइक पर बाहर इंतजार करता है. जानकारी के अनुसार, घर में शादी के लिए लगभग 50 हजार कैश और ज्वेलरी रखी हुई थी.

न्यू महावीर नगर इलाके के एक घर में चाेरी.

ये खबर भी पढ़ेंःब्लेड से घायल कर मोबाइल लूटने वाला एक बदमाश गिरफ्तार, साथी की तलाश जारी...

ये खबर भी पढ़ेंःकोरोना काल में हुए नुकसान काे नवरात्र में पाटने की थी याेजना, टूट गए व्यापारी के सपने


इस चोरी की शिकायत पुलिस से की गई है. पुलिस CCTV के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है. हालांकि इसी इलाके में इससे पहले घर में चोरी के साथ-साथ एक रात में तीन दुकानों में भी चोरी की वारदात हो चुकी है. उसका भी CCTV फुटेज सामने आया था, लेकिन अब तक चोर पकड़े नहीं गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details