ETV Bharat / city

कोरोना काल में हुए नुकसान काे नवरात्र में पाटने की थी याेजना, ऐसा क्या हुआ कि टूट गए व्यापारी के सपने

author img

By

Published : Sep 29, 2021, 1:12 PM IST

गाजियाबाद में चोरों ने मोबाइल की दो दुकानों से करीब 70 लाख रुपये कीमत के मोबाइल फाेन चोरी कर लिये. बदमाशों ने तीसरी मोबाइल दुकान में भी चोरी की कोशिश की, मगर नाकाम हो गए. मोबाइल व्यापारियों ने नवरात्रि में मोबाइल फोन की अच्छी बिक्री की उम्मीद से बड़ी संख्या में माल मंगवाया हुआ था.

गाजियाबाद के इसी दाेनाें दुकानों से माेबाइल फाेन की चाेरी हुई है.
गाजियाबाद के इसी दाेनाें दुकानों से माेबाइल फाेन की चाेरी हुई है.

नई दिल्ली / गाजियाबाद : गाजियाबाद के नवयुग मार्केट इलाके में मंगलवार देर रात दो दुकानों से करीब 70 लाख रुपये कीमत की मोबाइल फाेन चोरी कर लिये गए. बड़ी गाड़ी में आए चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. वारदात सीसीटीवी में कैद हाे गई है. वारदात स्थल से कुछ दूरी पर ही पुलिस चौकी भी है. व्यापार मंडल ने वारदात की निंदा की है.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक बड़ी गाड़ी दुकान के पास आकर रुकी. इसी गाड़ी में बदमाश आए थे. मोबाइल की दो दुकानों के शटर तोड़ दिए. इसके बाद दुकान में रखे हुए करीब 70 लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. इनमें मोबाइल एक्सेसरीज भी शामिल है. जाते समय चोरों ने तीसरी दुकान का शटर भी तोड़ने की कोशिश की, मगर उसमें सफल नहीं हो पाए.

घटना के बारे में जानकारी देते व्यवसायी.

ये खबर भी पढ़ेंः पुलिसकर्मी को कार की बोनट पर घसीटने वाले आरोपी को हाईकोर्ट ने दी जमानत

ये खबर भी पढ़ेंः एनडीएमसी के खाते में 72 करोड़ रुपये की सेंध का प्रयास, पकड़े गए जालसाज

दोनों मोबाइल व्यापारियों ने नवरात्रि से पहले बड़ी संख्या में माल मंगवाया था. जो माल मंगवाया था उससे कोरोना काल में हुआ नुकसान काे नवरात्र में पूरा करने की याेजना थी. इस घटना के बाद दूसरे व्यापारी भी दहशत में आ गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.