दिल्ली

delhi

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 208 कोरोना के मामले सामने आए, एक मरीज की मौत

By

Published : Mar 9, 2022, 10:36 PM IST

दिल्ली में कोविड-19 के मामले अब लगातार धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 208 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 0.46 फ़ीसदी दर्ज की गई है. इस दौरान एक मरीज की जान चली गई है. राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटों में 279 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं.

cases-of-covid-19-in-delhi-are-now-gradually-decreasing
cases-of-covid-19-in-delhi-are-now-gradually-decreasing

नई दिल्ली :दिल्ली में कोविड-19 के मामले अब लगातार धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 208 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 0.46 फ़ीसदी दर्ज की गई है. इस दौरान एक मरीज की जान चली गई है. राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटों में 279 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं.

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 208 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 0.46 फ़ीसदी दर्ज की गई है. सक्रिय मरीजों की तादाद अब 985 हो गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में एक मरीज की कोविड-19 से जान चली गई है. जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 26,140 हो गया है. फिलहाल 734 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 90 मरीज भर्ती हैं. जिनमें 16 मरीज आईसीयू, 4 वेंटीलेटर और 18 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 208 कोरोना के मामले सामने आए, एक मरीज की मौत


इसे भी पढ़ें : तिहाड़ जेल में कैदी की हत्या, सुरक्षा पर खड़े हुए गंभीर सवाल
बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 45,038 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 36,507 आरटी-पीसीआर और 8,531 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की तादाद 3,726 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details