दिल्ली

delhi

नजफगढ़ इलाके में फैक्ट्री का ताला तोड़ कर चोरी, 4 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 14, 2022, 12:43 PM IST

दिल्ली के नजफगढ़ थाने की पुलिस ने नंगली इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री का ताला तोड़ (Burglary incident in Najafgarh area ) कर सामानों की चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी किया गया एक लैपटॉप, एक मोबाइल, आयरन राउंड पुल्ली, तीन गैस रेगुलेटर कॉपर और वारदात में इस्तेमाल की गई महिंद्रा मैक्सिमो टेम्पो बरामद की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:दिल्ली केद्वारका जिले के नजफगढ़ थाने की पुलिस ने नंगली इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री का ताला तोड़ (Burglary incident in Najafgarh area ) कर सामानों की चोरी करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान सुनील उर्फ बिल्लू, रवि कुमार, कन्हैया और अरमान अली के रूप में हुई है. ये सभी नजफगढ के बापरौला और दिचाऊं एन्क्लेव इलाके के रहने वाले हैं.

द्वारका जिले के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि पुलिस को शिकायत कर्ता ने बताया कि नंगली इंडस्ट्रियल एरिया स्थित उसके फैक्ट्री के मेन गेट का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने फैक्ट्री से आयरन और कॉपर के सामान चुरा लिये हैं. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर नजफगढ़ थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की.

पुलिस टीम घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेजों की जांच और सूत्रों को सक्रिय कर संदिग्धों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. इसी क्रम में पुलिस को इस वारदात में शामिल रहे चार आरोपियों के मूवमेंट के बारे में पता चला, जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस ने नंगली सकरावती इंडस्ट्रियल एरिया में ट्रैप लगा कर चारों आरोपियों को उस वक़्त दबोच लिया.

ये भी पढ़ें:2020 की दिल्ली हिंसा में आईबी अधिकारी की हत्या का आरोपी तेलंगाना से गिरफ्तार

हर्षवर्धन ने बताया कि इनके कब्जे से चोरी का एक लैपटॉप, एक मोबाइल, आयरन राउंड पुल्ली, तीन गैस रेगुलेटर कॉपर, वेल्डिंग कटर, ऑक्सिजन क्लॉक, वाटर मीटर और वारदात में इस्तेमाल की गई महिंद्रा मैक्सिमो टेम्पो बरामद की गई है. आरोपी सुनील पर पहले से चोरी और सेंधमारी के दर्जन भर से ज्यादा मामले दर्ज हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी से नजफगढ थाने के दस मामलों का खुलासा भी हुआ है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details