दिल्ली

delhi

राजेन्द्र नगर उपचुनाव: पार्टी प्रत्याशी काे पाकिस्तानी बताने पर भाजपा करेगी 'आप' की शिकायत

By

Published : Jun 16, 2022, 7:26 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी माहौल इन दिनों पूरी तरीके से गरमाया हुआ है. बीते दिनों निजी चैनल की टीवी डिबेट में आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता घनेन्द्र भारद्वाज ने कथित रूप से बीजेपी के राजेंद्र नगर उपचुनाव से उम्मीदवार राजेश भाटिया के परिवार की हिस्ट्री पर बात करते हुए उन्हें पाकिस्तान से आया हुआ कहा था. आप प्रवक्ता द्वारा दिए गए बयान का वीडियो वायरल होने के बाद से ही पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है.

राजेन्द्र नगर उपचुनाव
राजेन्द्र नगर उपचुनाव

नई दिल्ली: राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में बड़ी सियासी चहल-पहल के बीच अब पाकिस्तान की भी एंट्री हो गई है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज ने कथित रूप से एक निजी चैनल पर हाे रहे डिबेट में राजेंद्र नगर से बीजेपी प्रत्याशी और उनके परिवार को पाकिस्तानी करार दे दिया है. जिसके बाद पूरे मामले पर विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी ने इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से माफी मांगने के साथ स्पष्टीकरण देने की बात भी कही है. पूरे मामले पर बीजेपी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पार्टी की तरफ से दिल्ली चुनाव आयोग में शिकायत करने जा रहे हैं.

गुरुवार काे बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में इस मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारी, राजेंद्र नगर विधानसभा के प्रभारी अजय महावर और बीजेपी के तेजतर्रार नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा शामिल थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पूरे मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या फिर उनके पार्टी का कोई अन्य वरिष्ठ नेता सामने आकर स्पष्टीकरण दें और माफी मांगी जाए. साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनलाेगाें से भी माफी मांगे, जो 1947 में आजादी के समय राजधानी दिल्ली में आकर बस गए थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली बीजेपी के नेता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सामने आकर पूरे मामले पर माफी नहीं मांगते हैं तो वह कल इस मामले को लेकर दिल्ली चुनाव आयोग में जाएंगे.

भाजपा की प्रेस कांफ्रेंस.

इसे भी पढ़ेंःराजेंद्र नगर उपचुनाव : सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली में तीन दिन करेंगे रोड शो

इस बीच दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी ने राजेंद्र नगर चुनाव में बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा की है. नवनीत चतुर्वेदी ने मीडिया से बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि आप नेता राघव चड्ढा ने राजेन्द्र नगर की जनता को धोखा देकर पंजाब से राज्यसभा गए है. राजेंद्र नगर की जनता ने राघव चड्ढा को पांच साल के लिए चुना था, लेकिन वह दाे साल में ही अपने क्षेत्र को छोड़कर चले गए. राजेंद्र नगर की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए जनता पार्टी उपचुनाव में बीजेपी का समर्थन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details