दिल्ली

delhi

राजेंद्र नगर उपचुनाव : इन स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारेगी बीजेपी

By

Published : Jun 7, 2022, 8:45 PM IST

बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व ने राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव को बेहद गंभीरता से लेते हुए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की एक सूची तैयार की है, जिसमें केंद्रीय मंत्री भी राजेंद्र नगर की गलियों में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे.

Rajendra Nagar bypoll
राजेंद्र नगर उपचुनाव

नई दिल्ली :देश की राजधानी दिल्ली में हो रहे राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव का मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. दिल्ली बीजेपी ने उप-चुनाव जीत को लेकर पूरी ताकत झोंक रही है. इस बीच बीजेपी अपने स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है. जिसमें केंद्रीय मंत्री भी राजेंद्र नगर की गलियों में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. मनोज तिवारी हंसराज हंस गौतम गंभीर केसीसाथ सनी देओल जैसे सांसद जहां प्रचार करते नजर आएंगे. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और स्मृति ईरानी भी हैं चुनावी दंगल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी.

राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारकों में मनोज तिवारी, हंसराज हंस, गौतम गंभीर जैसे लोकप्रिय सांसदों का नाम जहां शामिल हैं. रवि किशन भी चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर सकते हैं. 19 और 20 जून को बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में सनी देओल की एंट्री भी हो सकती है. सनी देओल बीजेपी के गुरदासपुर से सांसद भी है. बीजेपी लगभग अपने आधा दर्जन केंद्रीय मंत्रियों को स्टार प्रचारक के तौर पर उतारने का मन बना चुकी है, जिसमें मीनाक्षी लेखी, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर जैसे केंद्रीय मंत्रियों का नाम प्रमुख है.

ये भी पढ़ें :राजेंद्र नगर उपचुनाव : 20 साल का वनवास खत्म करने की कोशिश में बीजेपी, AAP ने बनाया नाक का सवाल

राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो यह चुनाव सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक और बीजेपी के उम्मीदवार राजेश भाटिया के बीच में होगा. वहीं कांग्रेस की उम्मीदवार प्रेमलता और राजनीतिक विश्लेषकों के द्वारा थोड़ा हल्का उम्मीदवार बताया जा रहा है. इसके चलते इसका सीधा फायदा आप के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक को हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details