ETV Bharat / city

राजेंद्र नगर उपचुनाव : 20 साल का वनवास खत्म करने की कोशिश में बीजेपी, AAP ने बनाया नाक का सवाल

author img

By

Published : Jun 4, 2022, 5:23 PM IST

राजेंद्र नगर उपचुनाव आप दोबारा जीतने के लिए जी-जान से कोशिश कर रही है. दिल्ली विधानसभा में विपक्षी दल बीजेपी राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर 20 सालों का वनवास झेल रही है. इसलिए बीजेपी भी इस सीट को जीतकर अपना वनवास खत्म करने की जुगत लगा रही है.

rajendra-nagar-by-election-bjp-attempt-to-end-exile-and-aap-raised-question-of-nose
rajendra-nagar-by-election-bjp-attempt-to-end-exile-and-aap-raised-question-of-nose

नई दिल्ली : दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से एक राजेंद्र नगर विधानसभा सीट के लिए 23 जून को उपचुनाव होने वाला हैं. आम आदमी पार्टी के तेज-तर्रार नेता राघव चड्ढा के राज्यसभा सदस्य बनने से यह सीट खाली हुई है. आम आदमी पार्टी ने इस सीट को दोबारा जीतने के लिए संगठन के सभी नेताओं को मैदान में उतार दिया है. यूं तो दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई राजनीतिक दलों के प्रत्याशी मैदान में होते हैं. लेकिन, चूंकि इस सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा रहा है. इसलिए आप इसे दोबारा जीतने के लिए जी-जान से कोशिश कर रही है. दिल्ली विधानसभा में विपक्षी दल बीजेपी इस विधानसभा सीट पर 20 सालों का वनवास झेल रही है. इसलिए बीजेपी भी इस सीट को जीतकर अपना वनवास खत्म करने की जुगत लगा रही है.


आम आदमी पार्टी ने इस सीट से अपने पुराने साथी दुर्गेश पाठक को चुनाव मैदान में उतारा है. बीजेपी ने भी काफी गुणा-भाग करने के बाद शनिवार को राजेंद्र नगर सीट से पार्षद (2012-17) रहे राजेश भाटिया को टिकट देकर आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की है. चूंकि राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से सटा ही पटेल नगर है, जहां दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता रहते हैं. उनके नेतृत्व में यह पहला उपचुनाव है. इसलिए इस उपचुनाव को जीतना दिल्ली बीजेपी के लिए भी नाक का सवाल बन गया है.

BJP प्रत्याशी राजेश भाटिया (बीच में)
BJP प्रत्याशी राजेश भाटिया (बीच में)



उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक ने नामांकन करा दिया है. वहीं बीजेपी के उम्मीदवार राजेश भाटिया नामांकन के अंतिम दिन यानी सोमवार को अपना पर्चा दाखिल करेंगे. उपचुनाव के लिए प्रत्याशी तय करने से लेकर पर्चा दाखिल करने तक बाजी मार चुकी आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए पार्टी कार्यालय से लेकर विधानसभा क्षेत्र में बैठकों पर बैठकें कर रही हैं. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने राजेंद्र नगर उपचुनाव की तैयारी पर चर्चा के लिए पार्टी पदाधिकारियों की एक समीक्षा बैठक बुलाई. जिसमें उन्होंने चल रही तैयारियों को मजबूत करने के निर्देश दिए. इसके लिए सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. आम आदमी पार्टी का दावा है कि जिस तरह से दिल्ली सरकार आम लोगों के हित में काम कर रही है. उससे इस सीट को जीतना मुश्किल नहीं होगा. गोपाल राय ने कहा कि राजेंद्र नगर उपचुनाव के माध्यम से जनता को फिर से एक नेक व अच्छा विधायक देने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कमर कस ली है.

AAP कार्यालय में उपचुनाव की तैयारी को लेकर बैठक करते प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय
AAP कार्यालय में उपचुनाव की तैयारी को लेकर बैठक करते प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय



बैठक में उपचुनाव कि तैयारियों पर बात करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि राजेंद्र नगर उपचुनाव में पार्टी का प्रचार तेजी से चल रहा है. पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को वार्ड से लेकर बूथ स्तर पर तैयारियों को तेज करना है. वार्ड प्रभारी अपने क्षेत्र में आम जनता से मिलें और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें. लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनना है और उनसे दिल्ली सरकार के कामों व विकास कार्यों के आधार पर वोट मांगना है.

उधर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता का कहना है कि पहले आम आदमी पार्टी से राघव चड्ढा इस सीट से विधायक थे, लेकिन हाल ही में पंजाब से राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई है. या यूं कहें कि वे यहां की जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे तो सीट छोड़कर भाग गए. बीजेपी शुरू से यहां की जनता के सुख-दुख में साथ रही है. यही वजह है कि दिल्ली की जनता ने पहले ही मन बना रखा है कि सिर्फ बीजेपी प्रत्याशी को जिताना है. राजेंद्र नगर की जनता का कहना है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार होने के बावजूद राघव चड्ढा ने विधायक रहते विकास कार्यों की अनदेखी की.

AAP प्रत्याशी दुर्गेश पाठक
AAP प्रत्याशी दुर्गेश पाठक

चुनाव आयोग ने दिल्ली में राजेंद्र नगर सीट के लिए उपचुनाव 23 जून को कराने की घोषणा की है. 26 जून को परिणाम आजाएंगे, जिसके बाद राजेंद्र नगर की जनता को मनपसंद विधायक मिल जाएगा. इस सीट के पिछले चुनावी नतीजों पर नजर डालें तो वर्ष 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को पटखनी दी थी. 2020 में आप के राघव चड्ढा को 59,135 वोट मिले थे, तो वहीं बीजेपी के सरदार आरपी सिंह के खाते में महज़ 39,077 वोट गए थे. यहां मिडिल क्लास की आबादी ज्यादा है. इसे पंजाबी बाहुल्य सीट भी माना जाता है, क्योंकि भारत-पाक बंटवारे के बाद ज्यादातर पंजाब के लोग यहां आकर बस गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.