दिल्ली

delhi

BJP नेता का पाकिस्तान सरकार पर हमला, गुरुद्वारे में जूते पहनकर घुसते नजर आए कुछ लोग

By

Published : Oct 3, 2022, 7:10 PM IST

पाकिस्तान के पंजा साहिब गुरुद्वारा में शूटिंग करने के लिए जूते पहनकर घुसे कुछ लोगों को एक व्यक्ति द्वारा रोके जाने का वीडियो सामने आया है. अब बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (BJP leader Manjinder Singh Sirsa) ने आरोप लगााय है कि पाकिस्तान सरकार मुख्य आरोपियों को बचा रही है और बेगुनाह पर कार्रवाई कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीःपाकिस्तान के पंजा साहब गुरुद्वारा का 29 सितंबर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग शूटिंग करने के लिए घुसे और उन्होंने जूते भी पहन रखा है. एक व्यक्ति उन्हें ऐसा करने से रोकता है और साथ ही उन लोगों का वीडियो भी बनाता है. इस मामले को लेकर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (BJP leader Manjinder Singh Sirsa) ने पाकिस्तान सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

सिरसा का कहना है कि उस मामले में जो व्यक्ति शूटिंग करने वालों को रोक रहा था और उनका वीडियो बना रहा था, उल्टा पुलिस उसी को पकड़ कर ले गयी. सिरसा का कहना है कि वहां से मिली जानकारी के अनुसार शूटिंग करने वाले जूते पहनकर गुरुद्वारे में घुसे थे. इस बात को लेकर श्रद्धालुओं ने इसका विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि यह सिक्खी ऐसे नहीं मिली है, उसका कुछ तो मान रखो. उनका कहना है कि वहां से सामने आई जानकारी के अनुसार इस वीडियो को किसी बाहर के लोगों को शेयर करने से मना किया गया है और उन्हें धमकी दी गई कि अगर इस वीडियो को किसी के साथ शेयर किया जाएगा तो वह परेशानी में फंस सकता है.

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

ये भी पढ़ेंः BJP नेता सिरसा बोले- केजरीवाल पंजाब के सीएम भगवंत मान को पद से हटाना चाहते हैं

सिरसा का कहना है कि पाकिस्तान की पुलिस और वहां की सरकार उल्टा उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हो जो जूते पहनकर शूटिंग करने पहुंचे लोगों को गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोक रहे थे. उनका कहना है कि गुरु नानक देव जी को लेकर पाकिस्तान में ऐसी हरकतें की गई और ऊपर से सरकार दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसलिए वह भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि पाकिस्तान सरकार से बात करें और इस मामले में दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details