ETV Bharat / city

नेशनल अचीवमेंट सर्वे में पंजाब के छात्र अव्वल लेकिन भगवंत मान ने नहीं दी बधाईः सिरसा

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 2:27 PM IST

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे (National Achievement Survey) में लगातार तीसरे साल पंजाब के बच्चे दिल्ली के बच्चे से अव्वल आए लेकिन इस मामले में पंजाब सीएम ने बच्चों को बधाई नहीं दी.

16315411
16315411

नई दिल्लीः बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक वीडियो जारी कर दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद कजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे (National Achievement Survey) का भी जिक्र किया और इसमें अव्वल आए पंजाब के छात्रों को बधाई न देने के लिए सीएम भगवंत मान की भी आलोचना की.

सिरसा ने कहा कि लेटेस्ट सर्वे रिपोर्ट मंगलवार को आई है, जो हर एक अखबार की खबर भी बनी हुई है और साफ तौर पर पंजाब ने दिल्ली के शिक्षा मोडल को पछाड़ दिया. हैरानी की बात यह है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसके लिए न ही वहां के छात्रों को बधाई दी और न ही शिक्षकों को. सिरसा ने कहा कि उन्हें आम आदमी पार्टी के लोगों ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को फोन करके डांट लगाई है और कहा है कि आप पंजाब के छात्रों और शिक्षकों को बधाई नहीं देंगे और आप इस खबर को जिन अखबारों ने छापा है उसे आप नहीं मानेंगे.

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

ये भी पढ़ेंः AAP का सोशल मीडिया अकाउंट विदेश से हो रहा ऑपरेट, सिरसा ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि यह सर्वे रिपोर्ट सरकार की तरफ से जारी की जाती है. उन्होंने भगवंत मान के ऐसे बर्ताव पर हैरानी जताई और कहा कि भगवंत मान किस तरह से केजरीवाल के दबाव में काम कर रहे हैं, यह सभी देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली का शिक्षा मॉडल पूरी तरह से फेल है. उन्होंने कहा कि 2013 में जहां दसवीं के लगभग 99 फीसदी बच्चे पास हुए थे, वहीं 2021-22 में यह आंकड़ा काफी घट गया है. सिरसा ने कहा कि पंजाब के ऊपर दिल्ली का फेल शिक्षा मॉडल थोपने की कोशिश की. यह बहुत ही शर्मसार करने वाली बात है और अब केजरीवाल का दिल्ली का फ्रॉड मॉडल पूरी तरह से सामने आ गया है.

ये भी पढ़ेंः अर्शदीप मामले में बीजेपी नेता ने पाकिस्तानी मीडिया की निंदा की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.