दिल्ली

delhi

केजरीवाल सरकार की शराब नीति के खिलाफ बीजेपी चक्का जाम, आम लोग परेशान

By

Published : Jan 3, 2022, 6:00 PM IST

सोमवार को दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के नई शराब नीति को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. दिल्ली में चक्का जाम किया गया. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. फिलहाल बीजेपी का चक्का जाम खत्म हो गया है.

BJP Chakka Jam
दिल्ली में चक्काा जाम

नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी ने सोमवार को दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ चक्का जाम किया. इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ा, जो सड़कों पर चल रहे थे. किसी को ऑफिस जाना था तो किसी को दुकान खोलना था तो किसी को अस्पताल जाना था. सभी इस जाम मे फंसे हुए थे.

दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ चक्का जाम का एलान किया था. दिल्ली बीजेपी के लगभग सभी बड़े नेता अपने-अपने इलाके में अपने कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतरे थे. उनका आरोप है कि दिल्ली कि केजरीवाल सरकार नई आबाकारी नीति के तहत दिल्ली को शराब नगरी बना दिया है. दिल्ली के गली-गली में शराब के ठेके खोल दिए हैं. इससे महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं. वहीं युवा नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं.

दिल्ली में भाजपा का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें :आदेश गुप्ता हिरासत से छूटे, बोले- नई आबकारी नीति वापस नहीं ली तो और बड़ा होगा आंदोलन

छतरपुर के सीडीआर चौक पर बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. सभी हाथों में तख्ततियां और झंडे लेकर केजरीवाल सरकार के नए शराब नीति का विरोध कर रहे थे. इस प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान मौजूद रहे. लेकिन प्रदर्शन के कारण गुड़गांव से महरौली-बदरपुर सड़क जाम हो गया. इससे इस सड़क से आने जाने वाले लोग जाम मे फंसे हुए हैं और परेशान हैं. सुबह ऑफिस जाने का समय है. इसलिए सड़कों पर वाहनों की संख्या ज्यादा है, जिसके कारण और ज्यादा जाम लग गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details