दिल्ली

delhi

शुरू हुआ सियासी उठापटक का दौर, बीजेपी सहित कई पार्षदों ने थामा आप का दामन

By

Published : Aug 23, 2021, 8:59 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 10:19 PM IST

दिल्ली नगर निगम चुनाव का आगाज हो चुका है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के साथ कांग्रेस को भी बड़ा झटका लगा है. भारतीय जनता पार्टी के निगम पार्षद पूनम पवन सेहरावत, नरेला 1एन वार्ड से निगम पार्षद सविता नरेश खत्री के अलावा कांग्रेस के 2015 में विधानसभा प्रत्याशी सुरेश कुमार, तिलक नगर कांग्रेस कमेटी के वर्तमान जिला अध्यक्ष और पूर्व पार्षद प्रदीप शर्मा, कांग्रेस जिला कमेटी मादीपुर के पूर्व महासचिव संजय भारद्वाज, सहित कई बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.

BJP and congress councilors  joined AAP in delhi
सियासी उठापटक

नई दिल्ली : दिल्ली में नगर निगम चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही सियासी उठापटक का दौर शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में बीजेपी के दो मौजूदा निगम पार्षद और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. इन सभी को आम आदमी पार्टी के विधायक और मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने पार्टी की सदस्यता टोपी और पट्टा बनाकर दिलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि इन नेताओं के पार्ट में आने से आप को मजबूती मिलेगी.


बीजेपी की मौजूदा नार्थ दिल्ली नगर निगम पार्षद पूनम पवन शेरावत और सविता नरेश खत्री, कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुरेश कुमार, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इन सभी के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से क्षेत्र में विधायकों और दिल्ली सरकार को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और ढांचागत विकास पर निरंतर काम कर रही है. लेकिन इसके बावजूद कॉलोनियों के अंदर विकास की कमी महसूस होती है.

भारतीय जनता पार्टी के साथ कांग्रेस को भी बड़ा झटका लगा
बता दें कि बीजेपी की मौजूदा बवाना 29एन वार्ड से निगम पार्षद पूनम पवन सेहरावत, नरेला 1एन वार्ड से निगम पार्षद सविता नरेश खत्री, कांग्रेस के 2015 में विधानसभा प्रत्याशी सुरेश कुमार, तिलक नगर कांग्रेस कमेटी के वर्तमान जिला अध्यक्ष और पूर्व पार्षद प्रदीप शर्मा, कांग्रेस जिला कमेटी मादीपुर के पूर्व महासचिव संजय भारद्वाज, सहित कई बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है.

यह भी पढ़ें:-निगम चुनाव से पहले दिल्ली कांग्रेस ने कसी कमर, सोशल मीडिया टीम को मिली अहम जिम्मेदारी

वहीं इस दौरान आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी के मेयर, चेयरमैन, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य होंगे तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के साथ मिलकर बेहतर काम हो सकेगा. उन्होंने कहा कि एमसीडी के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो दिल्ली का 5 सालों के अंदर नक्शा बदल जाएगा.

यह भी पढ़ें:-नॉर्थ एमसीडी में खोले जाएंगे 816 नागरिक सुविधा केंद्र

Last Updated :Aug 23, 2021, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details