दिल्ली

delhi

पीएम मोदी बने दुनिया के नेता नं. 1, दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @11AM

By

Published : Sep 5, 2021, 10:56 AM IST

देश और दिल्ली की बड़ी सुर्खियां, पीएम मोदी बने दुनिया के नेता नं. 1, टोक्यो पैरालंपिक में नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने जीता सिल्वर, किसान महापंचायत आज, राजधानी में कहां हुआ अपराध और किन मुद्दों पर जारी है राजनीति. एक क्लिक में देखिए.

top ten 11 am
top ten 11 am

  • पीएम मोदी बने दुनिया के नेता नं. 1, देखें अप्रूवल रेटिंग लिस्ट

इसी साल जून में जारी की गई अप्रूवल रेटिंग की तुलना में इस बार प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग बेहतर हुई है. गौरतलब है कि जून में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 66 फीसद थी.

  • टोक्यो पैरालंपिक में नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने जीता सिल्वर, राष्ट्रपति, पीएम और सीएम ने दी बधाई

इससे पहले कल खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सुहास ने आसान जीत हासिल की थीं. सुहास ने सेमीफाइनल में डोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 31 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 2-0 से हराया. सुहास ने पहला सेट 21-9 से अपना नाम किया.

  • किसान महापंचायत आज, ड्राेन से की जाएगी निगरानी

आज किसान महापंचायत का आयाेजन किया जा रहा है इसमें हिस्सा लेने के लिये हजारों किसान मुजफ्फरनगर पहुंचने लगे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से यह जानकारी दी गई है.

  • शिक्षक दिवस पर PM Modi ने दी बधाई, कहा- शिक्षक बिरादरी सराहना के पात्र

COVID-19 के बीच छात्रों की शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी ने शिक्षक बिरादरी की सराहना की है. शिक्षक दिवस के माैके पर उन्हाेंने ट्वीट कर शिक्षकाें की प्रशंसा की है.

  • Corona update : 24 घंटों में 42,766 नए मामले, 308 कोरोना संक्रमितों की माैत

भारत में पिछले 24 घंटों में काेराेना संक्रमण के 42,766 नए मामले सामने आए हैं, जबिक 308 कोरोना संक्रमितों की माैत हाे गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 4,10,048 है.

  • ETV Bharat Positive podcast: इस इंडियन गर्ल की मौत पर पाक ने बहाए थे आंसू, बचाई थी 400 लाेगाें की जान

5 सितंबर साल 1986, जब भारत की नीरजा भनोट की कराची में आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. नीरजा पैन अमेरिकन वर्ल्ड एयरवेज की कर्मचारी थीं. मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे पैन एम फ्लाइट 73 को कराची में चार आतंकियों ने हाईजैक कर लिया. नीरजा प्लेन में सीनियर एयर होस्टेस थीं. उन्होंने प्लेन में सवार लगभग 400 पैसेंजर्स की जान बचाई थी.

  • IRCTC Ramayan Yatra Train: भक्तों के लिए खुशखबरी, रेलवे शुरू कर रहा रामायण यात्रा ट्रेन

भगवान श्रीराम में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे (Indian Railway) बड़ी खुशखबरी है. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'देखो अपना देश' की पहल के तहत डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

  • दिल्ली में आज खुला रहेगा आसमान, तापमान में हो सकती है 2 डिग्री की बढ़ोतरी

दिल्ली में बीते चार दिनों से कहीं बूंदाबांदी तो कहीं भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली में मौसम साफ बने रहने की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री बने रहने का अनुमान है.

  • अलगाववादी नेता गिलानी के परिवार के खिलाफ FIR, देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए दिवंगत अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी के परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पढ़ें पूरी खबर...

  • Teachers’ Day 2021 : जानिए क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस, क्या है इसके पीछे इतिहास

सर्वप्रथम शिक्षक दिवस 5 सितंबर 1962 में मनाया गया था. इसी साल डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति का पद ग्रहण किया था. राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति थे और डॉ. राजेंद्र प्रसाद के बाद वह देश के दूसरे राष्ट्रपति भी बने. छात्रों ने सुझाव दिया था कि उनके सम्मान में उनके जन्मदिन को 'राधाकृष्णन दिवस' के रूप में मनाया जाए, लेकिन राधाकृष्णन ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और कहा कि मेरे जन्मदिन का जश्न मनाने के बजाय, यह पांच सितंबर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा तो यह मेरे लिए गर्व होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details