ETV Bharat / bharat

IRCTC Ramayan Yatra Train: भक्तों के लिए खुशखबरी, रेलवे शुरू कर रहा रामायण यात्रा ट्रेन

author img

By

Published : Sep 5, 2021, 7:38 AM IST

भगवान श्रीराम में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे (Indian Railway) बड़ी खुशखबरी है. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'देखो अपना देश' की पहल के तहत डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

IRCTC
IRCTC

नई दिल्ली : यह ट्रेन श्री रामायण यात्रा के लिए चलाई जा रही है.अगर आप भी इस ट्रेन की यात्रा का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो जानिए इससे जुड़ी हर जानकारी

कहां से शुरू होगी यह ट्रेन?

अयोध्या से रवाना होकर यह ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी
अयोध्या से रवाना होकर यह ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी

यह विशेष पर्यटक ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 7 नवंबर को शुरू होगी और पर्यटकों को प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण और दर्शन कराएगी. इससे पहले भी यह यात्रा आयोजित की गई थी, लेकिन उसमें केवल स्लीपर क्लास से ही यात्रा सुविधा उपलब्ध थी. पहली बार आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार एसी पर्यटक ट्रेन इस अनूठी यात्रा के लिए चलाई जा रही है.

यात्रा का पहला पड़ाव प्रभु श्री राम का जन्म स्थान अयोध्या होगा
यात्रा का पहला पड़ाव प्रभु श्री राम का जन्म स्थान अयोध्या होगा

यात्रा का पहला पड़ाव प्रभु श्री राम का जन्म स्थान अयोध्या होगा, जहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री हनुमान मंदिर और नंदीग्राम में भरत मंदिर का दर्शन कराया जाएगा. अयोध्या से रवाना होकर यह ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी, जहां जानकी जन्म स्थान और नेपाल के जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर का दर्शन प्राप्त किया जा सकेगा.

रेलवे शुरू कर रहा रामायण यात्रा ट्रेन
रेलवे शुरू कर रहा रामायण यात्रा ट्रेन

ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी होगा, जहां से पर्यटक बसों के जरिए काशी के प्रसिद्ध मंदिरों सहित सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट की यात्रा करेंगे.

यात्रा में कितने दिन लगेंगे

चित्रकूट से चलकर यह ट्रेन नासिक पहुंचेगी, जहां पंचवटी और त्रयंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण किया जा सकेगा. नासिक के बाद प्राचीन किष्किंधा नगरी हंपी इस ट्रेन का अगला पड़ाव होगा, जहां अंजनी पर्वत स्थित श्री हनुमान जन्म स्थल और अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक और विरासत मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा. इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव रामेश्वरम होगा.

रामेश्वरम में पर्यटकों को प्राचीन शिव मंदिर और धनुषकोडी के दर्शन होंगे. रामेश्वरम से चलकर यह ट्रेन 17वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी. यानी पूरी यात्रा में कुल 17 दिन का समय लगेगा. इस दौरान ट्रेन लगभग 7500 किलोमीटर का सफर तय करेगी.

ट्रेन की खासियत

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस एसी पर्यटक ट्रेन में यात्री कोच के अतिरिक्त दो रेल डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन कार और यात्रियों के लिए फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी, आधुनिक स्वच्छ शौचालय और शॉवर क्यूबिकल आदि की सुविधा भी उपलब्ध होगी. साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर और सीसीटीवी कैमरे भी हर कोच में उपलब्ध रहेंगे.

उपलब्ध सुविधाएं
उपलब्ध सुविधाएं

यात्रा की पूरी अवधि के दौरान आईआरसीटीसी की टीम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखेगी. सभी पर्यटकों को फेस मास्क, हैंड ग्लव्स और सैनिटाइज़र रखने के लिए एक सुरक्षा किट दी जाएगी.

रामायण यात्रा ट्रेन
रामायण यात्रा ट्रेन

यात्रा का किराया

आईआरसीटीसी ने एसी प्रथम श्रेणी की यात्रा के लिए 1,02,095 रुपये का टिकट रखा है. वहीं 2 टीयर एसी कोच के लिए आपको 82,950 रुपये चुकाने होंगे. इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के अतिरिक्त स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, वातानुकूलित बसों के जरिए पर्यटक स्थलों का भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड और इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.

रामायण यात्रा ट्रेन
रामायण यात्रा ट्रेन

सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का फायदा भी उठा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : नए थ्री एसी इकोनॉमी श्रेणी के कोच का किराया 8% कम होगा : रेलवे

इस यात्रा की बुकिंग के लिए उम्र 18 या उससे अधिक होनी चाहिए. वहीं आपको कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी चाहिए.

तो अगर आप भी यात्रा करवाना चाहते हैं तो पहले सुनिश्चित कर लें कि यात्रा से पहले आपको कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.