दिल्ली

delhi

राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, बीट कांस्टेबल को जड़ा थप्पड़

By

Published : Dec 17, 2021, 7:30 PM IST

आये दिन बदमाश तमाम वारदातों को अंजाम तो देते ही रहते हैं, लेकिन अब पुलिस वाले भी उनके निशाने पर हैं. बीट कांस्टेबल (beat constable delhi police) को बदमाश ने थप्पड़ जड़ा है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है.

बीट कॉन्स्टेबल को बदमाश ने जड़ा थप्पड़
बीट कॉन्स्टेबल को बदमाश ने जड़ा थप्पड़

नई दिल्ली:उत्तर-पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) के ब्रह्मपुरी इलाके में बीट कांस्टेबल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. कांस्टेबल इमरान को सीलमपुर थाने का घोषित अपराधी जहीर ने ब्रह्मपुरी के गली नंबर-22 में थप्पड़ जड़ दिया.

इमरान ने अपने साथ हुई मारपीट की सूचना थाने में दी. सूचना मिलते ही तमाम पुलिस बल मौके पर पहुची. जहीर को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया. पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद: महाराष्ट्र से आरोपी की तलाश में आई पुलिस के साथ मारपीट, छह आरोपी गिरफ्तार

हालांकि, सूत्रों की माने तो जहिर को जिला से तड़ीपार किया गया है. इमरान ने जहिर को उसके घर के आसपास देखा, जिसके बाद इमरान के साथ जहीर ने मारपीट की.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details