दिल्ली

delhi

दिल्ली: चलती बस में महिला कॉन्स्टेबल से छेड़छाड़, हेलमेट से सिर फोड़ा

By

Published : Mar 6, 2021, 9:12 PM IST

द्वारका में बुधवार दोपहर चलती बस में एक महिला कॉन्स्टेबल से छेड़छाड़ कर हेलमेट से हमला करने का मामला सामने आया है. हमला कर आरोपी के फरार होने के बाद बस में मौजूद लोगों ने महिला कॉन्स्टेबल को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती करवा कर पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी.

attack on lady constable in delhi  lady constable attacked in delhi  crime in dwarka delhi  molestation incident in dwarka delhi  महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़  द्वारका में महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़  महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ दिल्ली
महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़

नई दिल्ली :द्वारका इलाके में बुधवार दोपहर चलती बस में एक महिला कॉन्स्टेबल से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता के छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी ने हेलमेट से हमला कर घायल कर दिया.

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, 29 वर्षीय पीड़िता द्वारका मोड़ इलाके में रहती है जो वर्तमान में पीसीआर यूनिट की द्वारका जोन में तैनात है. घटना के मुताबिक, पीड़िता बुधवार दोपहर को जब ऑफिस जाने के लिए द्वारका मोड़ से रूट संख्या 727 की बस में सवार हुई.

ये भी पढ़ें :50 साल की महिला चोर गिरफ्तार, मेट्रो में करती थी जेबतराशी

हमलावर बस से उतरकर फरार

बस चलने पर एक युवक महिला कॉन्स्टेबल से छेड़छाड़ और अभद्रता करने लगा जिस पर पीड़िता ने उसका विरोध किया. कुछ देर बाद पीड़िता द्वारा पुलिस में शिकायत देने का कहने पर नाराज युवक ने महिला पुलिसकर्मी के सिर पर हेलमेट से हमला कर दिया. बस में मौजूद लोगों के अनुसार, हमला कर आरोपी राजापुरी रेड लाइट पर उतर गया. आरोपी के फरार होने के बाद बस में मौजूद लोगों ने महिला कॉन्स्टेबल को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती करवा कर पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी.

ये भी पढ़ें :घर के अंदर मिला युवक-युवती का शव, मौके से शराब की बोतल बरामद

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

घटना की सूचना मिलने पर द्वारका पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश में राजापुरी रेड लाइट और इसके आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. अभी तक हमलावर का कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं महिला पुलिसकर्मी का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details