दिल्ली

delhi

जहांगीरपुरी हिंसा में एक और आरोपी फरीद गिरफ्तार

By

Published : Apr 28, 2022, 4:23 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 4:44 PM IST

16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन हुई जहांगीरपुरी हिंसा का एक और आरोपी गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी को पकड़ा है.

another-accused-in-jahangirpuri-violence-case-arrested-in-delhi
another-accused-in-jahangirpuri-violence-case-arrested-in-delhi

नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने जहांगीरपुरी दंगा मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. स्पेशल सेल ने फरीद नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. फरीद को जहांगीरपुरी दंगा मामले के मुख्य आरोपी अंसार का करीबी बताया जा रहा है.

16 अप्रैल जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प में पथराव और आगज़नी की घटनाएं हुई थीं, जिसमें मेदालाल सहित आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गये थे. इस दौरान मेदालाल को गोली लग गई थी. दिल्ली पुलिस ने मेदालाल पर कथित तौर पर गोली चलाने वाले व्यक्ति और मुख्य साजिशकर्ताओं को मामले में गिरफ्तार किया.

शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने ड्रोन और पैदल गश्त बढ़ा दी थी. संवदेनशील इलाकों में छतों से सर्विलांस/निगरानी तेज कर दी और विभिन्न अमन समितियों के सदस्यों के साथ बैठक की. जामिया नगर, जामा मस्जिद, संगम विहार, चांदनी महल, जसोला, हौज कासी सहित तमाम जगहों पर ड्रोन और पैदल गश्त की जा रही है. साथ ही उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में भी गश्त बढ़ा दी गई है, जहां 2020 में साम्प्रदायिक दंगे हुए थे. जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के दिन शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा में नौ पुलिसकर्मियों सहित 10 लोगों के घायल होने के बाद उक्त कदम उठाए गए थे.

  • ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप
Last Updated : Apr 28, 2022, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details