दिल्ली

delhi

लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर से मिली दिल्ली को राहत, बारिश और हवाओं का मिलाजुला असर

By

Published : Nov 17, 2020, 10:16 AM IST

दिल्ली के लोगों को प्रदूषण स्तर में गिरावट से राहत मिली है. मंगलवार को AQI 228 दर्ज किया गया है जो कि खराब श्रेणी में तो है लेकिन पिछले दिनों की तुलना में ठीक है.

delhi gets relief from continuously increasing pollution
दिल्ली

नई दिल्ली:लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर से राजधानी दिल्ली के लोगों को राहत मिली है. मंगलवार को राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 228 दर्ज किया गया है, जो की खराब श्रेणी में तो है, लेकिन पिछले दिनों चली आ रही खतरनाक श्रेणी से बेहतर है. विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले दिनों दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में हुई तेज बारिश और पूर्व से बह रही हवाओं के चलते दिल्ली को इससे राहत मिली है.

प्रदूषण स्तर से मिली दिल्ली को राहत



क्या कहते हैं आंकड़े?

आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार सुबह 9 बजे राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 218 दर्ज किया गया है. लोधी रोड पर यह आंकड़ा 242 है. इसी तरह दिल्ली यूनिवर्सिटी में 225, एयरपोर्ट पर 218, मथुरा रोड पर 200, आया नगर में 269, और आईटी दिल्ली पर 239 रिकॉर्ड किया गया है. खास बात है कि नोएडा और गुरुग्राम में भी यह आंकड़ा क्रमशः 290 और 176 है जो कि पिछले दिनों की तुलना में बहुत बेहतर है.


कैसे मिली राहत

स्काईमेट वेदर के वरिष्ठ वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि पंजाब हरियाणा दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी दीपावली के दिन बारिश हुई जिसका असर अब प्रदूषण के स्तर पर देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि बारिश के बाद से यहां पूर्व से हवाएं चल रही हैं जो कि पराली के धुंए को विपरीत दिशा में ले जा रही हैं.



मौसम का भी असर

उधर पूर्व से चलने वाली हवाओं के चलते ही दिल्ली के न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते भी प्रदूषण से थोड़ी राहत है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज राजधानी दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 27 और 13 डिग्री के आसपास बना रह सकता है. बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details