दिल्ली

delhi

वर्ल्ड अल्जाइमर डे पर AIIMS के डॉक्टर की सलाह, बुजर्गों का रखें ख्याल

By

Published : Sep 22, 2020, 3:18 AM IST

21 सितंबर को दुनिया भर में विश्व अल्जाइमर दिवस के रूप में मनाए जाने को लेकर एम्स के डॉक्टर ने बुजुर्गों का ख्याल रखने की सलाह दी है. एम्स के जिरिट्रिक डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर ने दिल्ली पुलिस का बुजुर्गों की देखभाल के लिए आभार प्रकट किया है, साथ ही जिनके घर में ऐसा कोई मरीज है तो उनके पास कोई ऐसी निशानदेही छोड़ने की सलाह दी है, जिसमें उनके घर का पता और फोन नंबर लिखा हो.

AIIMS doctor vijay kumar advice on world alzheimer day
वर्ल्ड अल्जाइमर डे पर AIIMS के डॉक्टर की सलाह

नई दिल्ली: वर्ल्ड अल्जाइमर डे के अवसर पर एम्स के जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार ने दिल्ली पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है. उनका मानना है कि दिल्ली पुलिस ही ऐसे बुजुर्गों को ढूंढकर उन्हें घर तक पहुंचाने का काम करती है जो अल्जाइमर की वजह से याददाश्त खो देते हैं. इस बीमारी में बुजुर्ग व्यक्ति में भूलने की प्रवृत्ति बढ़ जाती है. यहां तक कि वह अपना नाम, पता और अपने बच्चों के नाम भी भूल जाते हैं.

वर्ल्ड अल्जाइमर डे पर AIIMS के डॉक्टर की सलाह


अल्जाइमर पीड़ित को अकेले न जाने दें बाहर

ऐसे में यह बहुत ही खतरनाक स्थिति है. डॉक्टर का कहना है कि अगर आपके घर में कोई बुजुर्ग है और वह अल्जाइमर जैसी भूलने वाली बीमारी से पीड़ित हैं तो कभी भी आप उन्हें अकेला घर पर ना छोड़े या उन्हें अकेला कहीं जाने ना दें. हो सकता है अचानक से वो यह भी भूल जाएं कि उन्हें जाना कहां है और वो जा कहां रहे हैं? वह कौन हैं?



दिल्ली पुलिस को कहा शुक्रिया
बता दें कि डॉ. विजय कुमार एम्स में बुजुर्गों की देखभाल करने वाले विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. पिछले कई वर्षों से वह बुजुर्ग मरीजों की देखभाल कर रहे हैं. बुजुर्गों की किस तरह से देखभाल किया जाए इसकी सलाह वह समय-समय पर देते रहते हैं. 21 सितंबर को वर्ल्ड अल्जाइमर डे के अवसर पर उन्होंने खासतौर पर दिल्ली पुलिस का धन्यवाद किया है, क्योंकि दिल्ली पुलिस भूले-भटके बुजुर्गों को खोजकर उन्हें उनके घर तक पहुंचाने का काम करती है.



'कोरोनाकाल में दिल्ली पुलिस ने की बुजुर्गों की मदद'
डॉ. विजय कुमार ने बताया कि इस कोरोनाकाल में दिल्ली पुलिस ने ऐसे बुजुर्गों की काफी मदद की है और उनके लिए जरूरी सामान उन तक पहुंचाने का काम किया है, जो घर पर अकेले रहते हैं. इनमें से कुछ ऐसे भी बुजुर्ग होंगे, जिन्हें अल्जाइमर यानी भूलने की बीमारी होगी. बहुत से लोगों को हमने देखा है जो घर से निकलते हैं और अचानक से अपने घर का पता ही भूल जाते हैं. अंत में ऐसे लोग पुलिस के पास ही पहुंचते हैं. जिन्हें पुलिस किसी ओल्ड एज होम या किसी एनजीओ के पास छोड़ देती है, जहां उनका उचित देखभाल होता है.


डॉ. विजय ने दी ये सलाह
डॉ विजय बताते हैं कि अगर आपके घर में कोई ऐसे बुजुर्ग हैं जिनको भूलने की बीमारी है तो आप उनके लिए कोई ऐसी एक निशानदेही उनके पास हमेशा रखें जिसमें आपका फोन नंबर और आपके घर का पता लिखा हो. यह कोई लॉकेट भी हो सकता है. इसमें एक पर्ची आप डाल सकते हैं. इससे पुलिस को उनको आपके घर तक पहुंचाने में आसानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details