दिल्ली

delhi

UNHCR कार्यालय के बाहर अफगानियों का धरना जारी, कर रहे हैं रिफ्यूजी कार्ड की मांग

By

Published : Aug 24, 2021, 4:24 PM IST

रिफ्यूजी कार्ड की मांग को लेकर अफगानी मूल के लोगों का धरना जारी है. ये लोग सोमवार से वसंत विहार स्थित UNHCR कार्यालय के बाहर जुटे हुए हैं.

अफगानियों का धरना जारी
अफगानियों का धरना जारी

नई दिल्लीःवसंत विहार स्थित युनाइटेड नेशन हाई कमिश्नर फॉर रिफ्यूजीज(UNHCR) कार्य़ालय के बाहर सैकड़ों की तादाद मे अफगानिस्तान मूल के लोग जुटे हुए हैं. इनके प्रदर्शन का मंगलवार को दूसरा दिन है. इस दौरान छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं भी यहां जुटी हुई हैं. ये लोग रिफ्यूजी कार्ड की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि सोमवार को UNHCR के अधिकारीयों और प्रदर्शनकारीयों के बीच कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन ये विफल रही. दरअसल अफगानिस्तान मूल के लोग भविष्य को लेकर चिंतित हैं. उनका कहना है कि वो सालों से भारत में रह रहे हैं. अभी अफगानिस्तान में, जो हालात हैं, ऐसे में वतन नहीं जा सकते. ये जरूर है कि वतन को छोड़ने का बहुत दुख है.

अफगानियों का धरना जारी

उनका कहना है कि UNHCR परिवार और बच्चों पर तरस खाये और उन्हें वीजा और रिफ्यूजी कार्ड बनाकर दें, ताकि हम किसी दूसरे देश में जाकर रोजी-रोटी कमाकर परिवार का पेट पाल सकें. प्रदर्शन में शामिल बच्चों ने बताया कि वो पढ़ना चाहते हैं. वो भी डॉक्टर और इंजीनियर बनना चाहते हैं. हमारे घर की हालात वैसी नहीं है और ना पापा कोई काम कर सकते हैं. हमारे पास रिफ्यूजी कार्ड भी नहीं है, जिससे वो स्कूल में एडमिशन करा सकें.


ये भी पढ़ें-UNHCR ऑफिस के बाहर अफगान शरणार्थियों का धरना जारी

बता दें कि प्रदर्शनकारी का धरना तपती गर्मी में भी जारी है. सोमवार पूरी रात ये सभी सड़क पर खुले आसमान के नीचे सोये. अपने देश कि हालात सुनकर बच्चे काफी खौफजदा हैं. महिलाएं बच्चों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं.

ये भी पढ़ें-अफगान शरणार्थियों का UNHRC के सामने प्रदर्शन, देर रात मिलने पहुंचे एडिशनल डीसीपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details