UNHCR ऑफिस के बाहर अफगान शरणार्थियों का धरना जारी

author img

By

Published : Aug 24, 2021, 12:39 PM IST

protest outside UNHCR office

अफगान शरणार्थियों का वसंत विहान स्थित UNHCR ऑफिस के बाहर आज भी धरना जारी. सोमवार सुबह से ही UNHCR के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल हैं.

नई दिल्ली: वसंत विहार में UNCHR (United Nations High Commissioner for Refugees) के बाहर धरना दे रहे अफगान शरणार्थियों का आज दूसरा दिन है. सोमवार को दिन भर धरना प्रदर्शन जारी रहा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और UNHCR के अधिकारियों और पुलिस के बिच वार्तालाप विफल होने के बाद पूरी रात शरणार्थी यहीं खुले आसमान में सड़कों पर सोये और आज सुबह चाय नाश्ते के बाद फिर से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

UNHCR ऑफिस के बाहर सड़कों पर कुछ प्रदर्शनकारी हाथों में अपनी मांगों की तख्ती लेकर बैठे हैं. महिलाएं, बच्चे और पुरुष सड़कों पर तपती गर्मी के बीच बैठकर अपने हक की मांग के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि कल सुबह से ही भारत में सालों से रह रहे अफगानिस्तान मूल के लोग UNHCR से रिफ्यूजी कार्ड की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस तैनात है. लेकिन सबसे बड़ी समस्या इस धरने प्रदर्शन से यहां के निवासियों को हो रही है.

अफगान शरणार्थियों का धरना जारी.

ये भी पढ़ें: दुशांबे के रास्ते स्वदेश लौटे काबुल में फंसे भारतीय, साथ लाए गुरु ग्रंथ साहिब की 3 प्रतियां

बता दें कि कल सुबह से ही सैकड़ों की तादाद में अफगानिस्तान मूल के लोग जो भारत में सालों से रह रहे हैं UNHCR के बाहर रिफ्यूजी कार्ड बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है. कल कई बार UNHCR और दिल्ली पुलिस के अधिकारीयों ने इन प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. प्रदर्शनकारीयों की मांग है कि UNHCR उन्हें वीजा और रिफ्यूजी कार्ड बनाकर दे जिससे वो दूसरे और कोई देश में जाकर रह सकें.

बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ही भारत में रहने वाले अफगानिस्तान मूल के अफगानी नागरिक अपने लिए रिफ्यूजी कार्ड की मांग कर रहे हैं और इसी लिए UNCHR ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.