दिल्ली

delhi

द्वारका में बदमाशों की धरपकड़ जारी, चोरी और लूट के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 13, 2021, 7:57 PM IST

accused-of-theft
द्वारका में बदमाशों की धरपकड़ जारी ()

द्वारका जिले की नजफगढ़ पुलिस ने चोरी की बाइक से घूम रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं उत्तम नगर पुलिस ने गन पॉइंट पर कैश लूट के मामले में कुछ ही घंटों में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्ली:द्वारका जिले की पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में लगातार जुटी हुई है. इसी कड़ी में नजफगढ़ पुलिस ने चोरी की बाइक से घूम रहे एक बदमाश को गिरफ्तार गिरफ्तार किया है. वहीं उत्तम नगर पुलिस ने गन पॉइंट पर कैश लूट के मामले में कुछ ही घंटों में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नजफगढ़ में गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान योगेश उर्फ जॉली के रूप में हुई है, जो कि नजफगढ़ इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने इसके पास से निहाल इलाके से चोरी गयी बाइक बरामद कर ली है. डीसीपी संतोष मीणा ने बताया कि आरोपी नजफगढ़ इलाके का घोषित बैड करेक्टर है और इस पर पहले से ही आर्म्स एक्ट, लूट और स्नैचिंग जैसे 5 मामले दर्ज हैं.

नजफगढ़ पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार

एसडीएम ऑफिस के पास युवक को गोली मारने वाले बदमाश गिरफ्तार

गन पॉइंट पर लूट
वहीं उत्तम नगर पुलिस ने गन पॉइंट पर कैश लूट के मामले में कुछ ही घंटों में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान जयवीर उर्फ कालू के रूप में हुई है. यह यूपी के बदायूं का रहने वाला है, अभी ये उत्तम नगर के हस्तसाल विहार इलाके में रह रहा था.

यह भी पढ़ें -फर्जी कंपनी खोल करोड़ों की ठगी करने वाले गुरुग्राम से गिरफ्तार

द्वारका डीसीपी संतोष मीणा के अनुसार, आरोपी ने अपने साथी के साथ मिल कर 8 सितंबर की देर रात होली इंटरनेशनल स्कूल के पास गन पॉइंट पर एक युवक से कैश लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़ित युवक द्वारा 9 सितंबर को पुलिस को दी गयी शिकायत के बाद एसआई लीला राम, एएसआई सुरेश और कॉन्स्टेबल सुरेश की टीम ने कुछ ही घंटों में एक आरोपी को दबोच लिया. पुलिस ने इसके पास से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है.

उत्तम नगर लूट का आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें -जेल अधिकारियों पर मकोका लगाने की तैयारी, जानिए क्या है मामला

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 15 दिनों पहले खेड़ा पार्क के चिन्नी नाम के शख्स से हथियार खरीदा था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है. वहीं इसके साथी की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details