दिल्ली

delhi

दक्षिण पश्चिमी दिल्ली की AATS स्टाफ की टीम ने एक स्नैचर को दबोचा, आठ मोबाइल बरामद

By

Published : Sep 4, 2022, 7:51 AM IST

साउथ वेस्ट दिल्ली के AATS स्टाफ की टीम ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से आठ मोबाइल फोन बरामद किए हैं. उसकी गिरफ्तारी से 10 आपराधिक मामलों के सुलझने की बात कही जा रही है. South West Delhi AATS Staff Team Caught a Snatcher

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीःसाउथ वेस्ट दिल्ली के AATS स्टाफ की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए क्षेत्र में लगातार स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा हुआ है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी के आठ मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं. आरोपी की पहचान राहुल उर्फ डॉन के रूप में हुई है. वह मूल रूप से दिल्ली के लोधी कॉलोनी इलाके का रहने वाला है. इतना ही नहीं आरोपी के उपर पहले से ही 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं. South West Delhi AATS Staff Team Caught a Snatcher

एएटीएस स्टाफ की टीम ने स्नैचर को दबोचा
साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी मनोज सी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ती अपराधिक गतिविधियों और स्नैचिंग मामलों पर अंकुश लगाने के लिए AATS की टीम लगातार काम कर रही थी. इसी बीच कई सीसीटीवी फुटेज कैमरों की भी जांच की गई. जहां पर लगातार स्नैचिंग की वारदात हो रही थी और संदिग्ध मुखबिर को भी तैनात कर दिया गया था. इसी बीच एएसआई अजय गुलिया को सह चोर स्नैचर के बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसमें पता चला कि एक चोर इलाके में चोरी की मोबाइल फोन बेचने के लिए आने वाला है. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया, जिसके बाद एसीपी ऑपरेशन देवेंद्र कुमार सिंह ने AATS इंस्पेक्टर गौतम मलिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.

ये भी पढ़ेंः IGI इंटरनेशल एयरपोर्ट पर जॉब दिलाने के नाम पर लाखाें की ठगी करने का आराेपी गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार टीम ने एक जाल बिछाया और कुछ देर बाद मुखबिर के सारा करने के बाद आरोपी को दबोच लिया गया. गिरफ्तार आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए. पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि इससे पहले डकैती स्नैचिंग और चोरी के 10 मामलों में शामिल रहा है. ड्रग्स की लत के कारण और खुले घरों से या लोगों की जेब से मोबाइल फोन स्नैचिंग करने लगा. उसकी गिरफ्तारी से चोरी के चार मोबाइल फोन के मामले भी सुलझाए जा रहे हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके सहयोगियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details