दिल्ली

delhi

'आपका विधायक, आपके द्वार' कार्यक्रम में पहुंचे सौरभ भारद्वाज, सुनी लोगों की समस्याएं

By

Published : Sep 13, 2021, 10:55 PM IST

सोमवार को AAP के विधायक सौरभ भारद्वाज और पार्षद पूजा जाखड़ 'आपका विधायक, आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और जल्द समाधान का आश्वासन दिया.

AAP news
AAP news

नई दिल्ली : दिल्ली में अगले साल नगर निगम चुनाव होने हैं. इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोर आजमाइश में जुट गई हैं. दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 साल से बीजेपी का कब्जा है. आम आदमी पार्टी इस बार के चुनाव में कोई मौका नहीं चूकना चाहती. इसी के मद्देनजर पार्टी दिल्ली में 1 से 30 सितंबर तक 'आपका विधायक, आपके द्वार' नाम से महाअभियान चला रही है. इसके तहत ढाई हजार बैठक की जाएंगी. पूरे अभियान का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के विधायक करेंगे. इस अभियान के लिए 25 से 30 अगस्त तक दिल्ली के सभी 272 वार्डों में वार्डों बैठक आयोजित होंगी.


सोमवार को इसी कार्यक्रम के तहत ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज पंचशील विहार पहुंचे. जहां उन्होंने स्थानीय निगम पार्षद पूजा जाखड़ के साथ सभा आयोजित की. 'आपका विधायक आपके द्वार' के तहत लोगों की जन समस्याओं को सुना और उन्हें हर संभव समस्या से निजात दिलाने की बात कही.

आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे सौरभ भारद्वाज

ये भी पढ़ें-पराली के लिए पड़ोसी राज्यों के पास नहीं कोई समाधान : आप

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने विधायक के सामने अपनी आपबीती सुनाई. विधायक ने लोगों की समस्याओं को अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया. साथ ही खिद के दावार इन समस्याओं के समाधान की बात कही. विधायक सौरभ भारद्वाज ने बताया कि आज किसी डीडीए की जमीन पर कब्जा को लेकर बात सामने आई है. इस एरिया में माली लोग रहते हैं. किसी एक पार्क में एक परिवार रह सकता है, लेकिन समस्या यह है कि उस पार्क में करीब 3 परिवार रह रहे हैं. जिसका हम कल खुद जाकर जायजा लेंगे और जो भी स्थिति होगी उसके हिसाब से काम करेंगे. पार्क को खाली कराने का भी प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें-निगम की संपत्ति को मुफ्त में दे रही भाजपा, आदेश गुप्ता से सीधा सवाल- कारण बताओ: सौरभ भारद्वाज

AAP पार्षद पूजा ने कहा कि हमारी पार्टी का काम सिर्फ विकास को लेकर रहता है. हमारी पार्टी कोई धर्म जाति की राजनीति नहीं करती. जिन लोगों की समस्या है आज उनको विधायक जी ने नोट कर लिया है. जिन लोगों की समस्या है उनका जल्द से जल्द निदान करेंगे. आम आदमी पार्टी लोगों की सेवा के लिए दिल्ली में आई है. और लगातार लोगों की सेवा कर रही है. हमारे क्षेत्र में कई जगह से अतिक्रमण की भी शिकायतें आई हैं. जिसको लेकर हम जांच करवा रहे हैं. जल्द से जल्द अतिक्रमण को सड़क से हटाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details