दिल्ली

delhi

आप नेता संजय सिंह ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- CBI, ED से ना डरे हैं और ना डरेंगे

By

Published : Sep 19, 2022, 8:33 AM IST

आप नेता संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते (AAP leader Sanjay Singh Targeting BJP) हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का नाम आज बदलकर भारतीय खोखा पार्टी (Bharatiya Khokha Party) हो गया है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का जो प्रयोग शिंदे पर सफल हुआ, वह मनीष सिसोदिया पर फेल हो गया.

AAP leader Sanjay Singh attacks on BJP in delhi
आप नेता संजय सिंह ने भाजपा पर बोला हमला

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह (Aam Aadmi Party leader Sanjay Singh) ने कहा है कि दिल्ली और पंजाब में प्रचंड जीत के बाद 'आप' गुजरात में भी जीत रही है. ऐसे में भाजपा का आप के 'राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन' (Rashtriya Janpratinidhi Sammelan) से डरना स्वभाविक है. आम आदमी पार्टी के मंत्री, विधायक और नेता, सीबीआई-ईडी से न डरे हैं और न ही डरेंगे. हम लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के पहले राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में पूरे देश के 20 राज्यों से डेढ़ हजार जनप्रतिनिधि दिल्ली में इकट्ठा हुए. इसमें सरपंच, बीडीसी के सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, विधायक और मंत्री सभी शामिल हुए. इतना बड़ा जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन देखकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का विचलित और परेशान होना स्वाभाविक है.

उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाया है कि पूरे देश में 285 विधायकों को खरीदने, किडनैपिंग करने और उन्हें तोड़कर अलग-अलग राज्यों के सरकारों को गिराने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है. इसमें भाजपा ने कितने हजार करोड़ रुपये का काला धन लगाया, यह पूरा देश जानना चाहता है. और तो और 285 MLA में से किसका कितना रेट लगाया और किस-किस को मंत्री पद का लालच दिया, इसके बारे में भी बताया जाए. भारतीय जनता पार्टी का नाम आज परिवर्तित होकर भारतीय खोखा पार्टी (Bharatiya Khokha Party) हो गया है.

यह भी पढ़ें-AAP के मंत्री बोले- न कभी बिके हैं और न कभी बिकेंगे, देश को अच्छी राजनीति देना चाहते हैं

आप नेता संजय सिंह ने यह भी कहा कि भाजपा का जो प्रयोग शिंदे पर सफल हुआ, वह प्रयोग मनीष सिसोदिया ने फेल कर दिया. पंजाब में ऑपरेशन लोटस के तहत हमारे विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये की पेशकश की गई और दिल्ली में 20-20 रुपये करोड़ की पेशकश की गई. हिंदुस्तान में उनके ऑपरेशन लोटस के खिलाफ बाहर निकल कर बोलने वाली पार्टी, आम आदमी पार्टी है. उन्होंने कहा कि आज देश पूछ रहा है कि पूरे देश में सरकारों को गिराने के लिए इस्तेमाल किए गए पैसे की क्या सीबीआई और ईडी से जांच नहीं होनी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details