दिल्ली

delhi

दिल्ली में आम आदमी पार्टी का पहला राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन कल

By

Published : Sep 17, 2022, 10:48 PM IST

रविवार को होने वाले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में 20 राज्यों से करीब 1500 से अधिक जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इस सम्मेलन में अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत आम आदमी पार्टी के सभी विधायक व राज्यसभा सांसद शामिल होंगे.

आम आदमी पार्टी का पहला राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन
आम आदमी पार्टी का पहला राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन

नई दिल्ली: दिल्ली में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी पहली बार राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन करने जा रही है. रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में यह सम्मेलन बुलाई गई है. आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसकी अध्यक्षता करेंगे और इसमें पार्टी के देशभर में चुने गए जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टीके राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में 20 राज्यों से करीब 1500 से अधिक जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इस सम्मेलन में अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत आम आदमी पार्टी के सभी विधायक व राज्यसभा सांसद शामिल होंगे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, चेयरमैन, मेयर, ब्लाक प्रमुख, सरपंच और प्रधान भी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. पार्टी ने देश भर में फैले अपने संगठन के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.

सम्मेलन में संगठन की मजबूती के साथ साथ ऑपरेशन लोटस पर भी चर्चा होगी. पार्टी नेताओं का कहना है कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायकों को जिस तरह तोड़ने की कोशिश की जा रही है, यह गंभीर मामला है. पार्टी इसके लिए सीधे तौर पर बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है. ऑपरेशन लोटस को विफल बनाने के लिए पार्टी के प्रतिनिधि एकजुट रहें, इस पर ही सम्मेलन में मंथन किया जाएगा. आप का आरोप है कि पहले दिल्ली में ऑपेरशन लोटस के तहत पार्टी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया गया. जब वे नहीं माने तो दिल्ली में केजरीवाल सरकार को गिराने के लिए दिल्ली के विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये का ऑफर देकर खरीदने की कोशिश की गई.

ये भी पढ़ें : आप का भाजपा पर हमला, दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल किया तो गोवा में 8 विधायक खरीदे

आम आदमी पार्टी का दावा है कि दिल्ली में ऑपेरशन लोटस असफल होने के बाद अब पंजाब में इसका प्रयोग किया जा रहा है. यहां पर पार्टी के 10-12 विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया, लेकिन यहां भी ऑपेरशन लोटस फेल हो गया. पार्टी का कहना है कि इस दौरान अरविंद केजरीवाल देश भर में चल रहे आपरेशन लोटस के साथ ही आम आदमी पार्टी के विस्तार और संगठन की मजबूती पर विस्तार से बात करेंगे. दिल्ली में आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में है, यहां उसके 62 विधायक हैं. वहीं, पंजाब में इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई है. यहां आप के 92 विधायक हैं. इसी तरह गोवा में आम आदमी पार्टी के दो विधायक हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details