ETV Bharat / state

आप का भाजपा पर हमला, दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल किया तो गोवा में 8 विधायक खरीदे

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 8:22 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 8:55 PM IST

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी (Senior Aam Aadmi Party leader Atishi) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला (AAP attacks BJP) और कहा कि पार्टी ने दिल्ली-पंजाब में भाजपा का ऑपरेशन लोटस फेल किया तो भाजपा ने गोवा में कांग्रेस के 8 विधायक खरीद लिए. कहा है कि गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो समेत 8 कांग्रेसी विधायक भाजपा में शामिल हुए हैं. ऐसे में क्या ईडी-सीबीआई भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं के घर और दफ्तरों में रेड करेगी?

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी (Senior Aam Aadmi Party leader Atishi) ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी के ऑपरेशन लोटस (BJP's Operation Lotus) के तहत कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल (Congress MLA joins BJP) हो जाते हैं. भाजपा ने कांग्रेस के विधायक तोड़कर मध्यप्रदेश, कर्नाटक, मेघालय, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में सरकार बनाई है. जिस तरह एक सीरियल किलर को मर्डर करने का एडिक्शन होता है, उसी तरह भाजपा को दूसरी पार्टियों की सरकार गिराने का एडिक्शन है.

उन्होंने कहा कि पंजाब में ऑपरेशन लोटस के तहत आम आदमी पार्टी के विधायकों को भाजपा में शामिल होने के लिए 25-25 करोड़ रुपये ऑफर किए गए. पंजाब में ऑपरेशन लोटस के लिए भाजपा के पास 1375 करोड़ रुपये हैं. पराली न जलाने पर किसानों मदद करने के लिए 1 रुपये देने को तैयार नहीं है. आम आदमी पार्टी के विधायक ऑपरेशन लोटस की आधिकारिक शिकायत लेकर डीजीपी के पास पहुंचे हैं. पंजाब पुलिस से ऑपरेशन लोटस की जांच की मांग की है.

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी.

ये भी पढ़ें :- बापू को श्रद्धांजलि दे केजरीवाल बोले, हमारे 40 विधायकों को तोड़कर सरकार बनाना चाहती है BJP

बीजेपी का ऑपरेशन लोटस गोवा में हो गया सफल : आतिशी ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता में कहा कि भारतीय जनता पार्टी का ऑपरेशन लोटस गोवा में सफल हो गया है. कांग्रेस के आठ विधायक, जिसमें कांग्रेस के मुख्यमंत्री रह चुके दिगंबर कामत और कांग्रेस के लेजिस्लेटिव पार्टी के लीडर रह चुके माइकल लोबो शामिल हैं. भाजपा पूरे देश में ऑपरेशन लोटस चलाती है. मैं भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहती हूं कि वो बार-बार कह रहे थे कि दिल्ली के विधायक सबूत दिखाएं कि उन्हें पैसा और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए ऑफर मिला.

उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहती हूं कि ये गोवा के 8 विधायक उनकी पार्टी में कैसे आए? गोवा में 8 विधायकों को कितने पैसे दिए गए? मैं ईडी और सीबीआई वालों से पूछना चाहती हूं कि क्या वो आज के दिन भाजपा के इन 8 नेताओं के घर-दफ्तरों में कैश ढूंढने के लिए रेड करेंगे ? क्या वो भारतीय जनता पार्टी के घर या उनके कार्यालयों में ये कैश ढूंढने के लिए रेड करेंगे, जिसकी वजह से आज गोवा में भाजपा का ऑपरेशन लोटस सफल हुआ है. भाजपा यही ऑपरेशन लोटस गोवा में पहले भी कर चुकी है.

कैसे काम करता है ऑपरेशन लोटस : इस ऑपरेशन लोटस के तीन स्टेप होते हैं. ऑपरेशन लोटस का पहला स्टेप होता है कि जहां-जहां विरोधी पार्टियों की सरकार बनती है, वहां नेताओं, मंत्रियों, विधायकों पर सीबीआई-ईडी के छापे मारे जाते हैं. दूसरे चरण में भाजपा के नेता संपर्क कर कहते हैं कि तुम भाजपा में शामिल हो जाओ. भाजपा में शामिल हो जाओगे तो तुम्हारे सारे केस बंद हो जाएंगे.

इसके तीसरे चरण में करोड़ों रुपये ऑफर किए जाते हैं कि तुम्हारे केस भी बंद कर देंगे. साथ ही तुम्हें भाजपा में शामिल होने लिए 20, 25, 50 करोड़ रुपये देंगे. उन्होंने कहा कि गोवा में भी यही हुआ. वहां पर ऑपरेशन लोटस सफल हो गया, लेकिन दिल्ली में पूरी कोशिश के बावजूद ऑपरेशन लोटस फेल हो गया.

कहा कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी के घर-लॉकर पर सीबीआई की रेड की, डराया, धमकाया और मनीष सिसोदिया जी को सीएम का पद ऑफर दिया. आम आदमी पार्टी के विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये ऑफर करने के बावजूद दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल हो गया. दिल्ली में यही कारण है कि भाजपा को अरविंद केजरीवाल से डर लगता है. उनको पता है कि कांग्रेस के नेताओं पर ईडी और सीबीआई के केस करो, उनको पैसे ऑफर करो तो तुरंत उनके विधायक भाजपा में शामिल हो जाते हैं.

भाजपा को लगता है कि टीएमसी के नेताओं पर केस करो, जैसे शुबेंदु अधिकारी पर किया, फिर उन्हें पैसा ऑफर करो तो वो भाजपा में शामिल हो जाते हैं. लेकिन जब अरविंद केजरीवाल के सिपाहियों को धमकाने, लुभाने और करोड़ों रुपये ऑफर करने की कोशिश होती है तो ऑपरेशन लोटस फेल हो जाता है. इसलिए भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अरविंद केजरीवाल जी से डर लगता है क्योंकि उन्हें पता है कि वो अरविंद केजरीवाल के विधायकों को तोड़ नहीं सकते हैं, धमका नहीं सकते हैं और पैसों से खरीद नहीं सकते हैं.

भाजपा लोकतंत्र की सीरियल किलर, सरकार गिराने का है एडिक्शन: विधायक आतिशी ने कहा कि भाजपा की समस्या है कि वो लोकतंत्र की सीरियल किलर है. उसे सरकारें तोड़ने की कोशिश किए बिना चैन नहीं मिलता है. जैसे एक सीरियल किलर को मर्डर करने का एडिक्शन होता है उसी तरह से भाजपा को दूसरी पार्टियों की सरकार गिराने का एडिक्शन है. दिल्ली में असफल होने के बाद अब भाजपा का ऑपरेशन लोटस पंजाब पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें :- हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने की 'आप' की नकल, मनीष सिसोदिया ने साधा निशाना

Last Updated : Sep 14, 2022, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.