दिल्ली

delhi

आयानगर में एमसीडी ने डंपिंग ग्राउंड से उठवाया कूड़ा, आप कार्यकर्ताओं ने खत्म किया अनशन

By

Published : Sep 8, 2022, 11:18 AM IST

Updated : Sep 8, 2022, 12:35 PM IST

पिछले 4 सितंबर से आया नगर में डंपिग ग्राउंड से कूड़ा हटवाने को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एमसीडी द्वारा यहां से कूड़ा हटवाने के बाद अनशन खत्म किया. इस अवसर पर वरिष्ठ आप नेता दुर्गेश पाठक ने कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया. aam aadmi party ends hunger strike aya nagar

aam aadmi party ends hunger strike aya nagar
आप कार्यकर्ताओं समाप्त की भूख हड़ताल आया नगर

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी का आंदोलन एक बार फिर सफल हुआ है. यहां आया नगर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इलाके में डंपिंग ग्राउंड से कूड़ा हटवाने के लिए 4 सितंबर से अनशन पर बैठे थे. अनशन के चौथे दिन आखिर में एमसीडी को झुकना पड़ा और डीडीए की जमीन पर कूड़े का जो ढेर था, उसे लगभग पूरा साफ कर दिया गया. अपने कार्यकर्ताओं के अनशन के सफल होने के बाद आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता दुर्गेश पाठक ने प्रदर्शनकारी रमेश अंबावता सहित अन्य कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर अनशन को समाप्त (aam aadmi party ends hunger strike aya nagar) कराया.

दिल्ली में आप कार्यकर्ताओं की भूख हड़ताल खत्म

आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी अब एमसीडी में अपनी जगह बनाने के लिए भी अपने पुराने तरीके से ही काम कर रही है. इससे पहले आया नगर में 4 सितंबर से आम आदमी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता रमेश अंबावता एवं अन्य 5 लोग, इलाके में डंपिंग ग्राउंड से कूड़ा हटवाने के लिए अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए थे. जबकि यह ऐसी जगह है जहां से बदबू के कारण गुजरना भी मुश्किल है. आप कार्यकर्ताओं का एक-एक दिन करके एक तरफ इनका आमरण अनशन बढ़ रहा था, तो वहीं दूसरी तरफ इस अनशन का दबाव एमसीडी पर भी पड़ रहा था. अनशन के तीसरे दिन स्थानीय विधायक ने मंच से आह्वान किया था कि अगर जो जल्द से जल्द यहां से कूड़ा नहीं हटाया जाता तो वे खुद विधायक सिविक सेंटर के बाहर अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठेंगे.

इसपर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि एमसीडी ने उनके दबाव में आकर आमरण अनशन के चौथे दिन लगभग 200 ट्रकों से इस ग्राउंड का सारा कूड़ा यहां से हटा दिया. पार्टी के कार्यकर्ता इसे अपनी जीत के तर्ज पर देख रहे हैं. लिहाजा अपने कार्यकर्ता के अनशन को सफल होने पर आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता दुर्गेश पाठक खुद यहां आए और अपने साथियों को जूस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया. इस दौरान दुर्गेश पाठक ने एमसीडी को जमकर कोसा. वहीं मंच के आगे भारी संख्या में आम लोगों को देखकर अपील उन्होंने अपील की कि आने वाले एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को जरूर जीताएं.

डीडीए की इस खाली जमीन पर कूड़ा हटते ही यहां का वातावरण पहले से काफी अच्छा हो गया. चार दिनों से अनशन पर बैठे रमेश अंबावता ने यह अपील की है कि अब इस जमीन का इस्तेमाल नेक कार्य के लिए होना चाहिए. लिहाजा वह चाहते हैं कि इस जमीन पर गरीबों के लिए अस्पताल और एक विवाह घर बने जिसके लिए उन्होंने अपने विधायक के साथ डीडीए के अधिकारियों से मिलने का वक्त भी मांगा. आपको बता दें भूख हड़ताल के पहले दिन से हीं ईटीवी भारत ने इस समस्या को प्रमुखता से दिखाया था और उसके बाद भी लगातार इस खबर को प्रमुखता से दिखाता रहा है.

यह भी पढ़ें-आमरण अनशन के तीसरे दिन आप विधायक ने कहा, डंपिग ग्रांउड नहीं हटा तो करेंगे भूख हड़ताल

ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने से इसका सकारात्मक असर हुआ और आखिरकार एमसीडी के अधिकारीयों पर भी दबाव बना और डीडीए ग्राउंड से अंततः कूड़ा हटा लिया गया. एमसीडी पर जीत मिलते ही आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इसे दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव का झलक बता रहे हैं. यानी इस आंदोलन के सफल होने के बाद आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार विधानसभा की तरह एमसीडी पर भी पार्टी का कब्जा होगा. हालांकि दिल्ली में एमसीडी के चुनाव के तारीखों का अनुमान अभी नहीं लगाया जा सकता है. ऐसे में परिणाम के लिए पहले से आश्वस्त होना कहीं आम आदमी पार्टी के लिए जल्दीबाजी साबित हो सकती है.

Last Updated : Sep 8, 2022, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details