ETV Bharat / city

आमरण अनशन के तीसरे दिन आप विधायक ने कहा, डंपिग ग्रांउड नहीं हटा तो करेंगे भूख हड़ताल

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 2:36 PM IST

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के आमरण अनशन के बाद अब विधायक भी अनिश्चित कालीन आमरण अनशन करेंगे. विधायक ने कहा है कि डंपिंग ग्राउंड को यहां से नहीं हटाया गया तो विधायक सिविक सेंटर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठेंगे. aap dumping ground hunger strike

aam aadmi party
आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली: दिल्ली के आया नगर वार्ड में आम आदमी पार्टी के आमरण अनशन को 6 सितंबर को तीसरा दिन हो गया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए आए स्थानीय विधायक ने मंच से आह्वान किया की अगर एमसीडी ने जल्दी से जल्द इस डंपिंग ग्राउंड को यहां से नहीं हटाया गया तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ग्रीन पार्क के डीसी जोन और खुद स्थानीय विधायक सिविक सेंटर के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल (aap dumping ground hunger strike) पर बैठेंगे.

यहां के आया नगर वार्ड में डीडीए की जमीन पर एमसीडी द्वारा 2018 में इसे डंपिंग ग्राउंड बना दिया गया था. यह डंपिंग ग्राउंड आया नगर वार्ड के ठीक बीचोबीच है, इसके चारों तरफ रिहायशी आबादी है. आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेताओं ने इस डंपिंग ग्राउंड को यहां से हटाने के लिए बीते कई दिनों से एमसीडी को कई बार शिकायत दी, लेकिन यह डंपिंग ग्राउंड यहां से नहीं हटा. आखिर में 4 सितंबर को आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता रमेश अंबावता अपने पांच साथियों के साथ यहां आमरण अनशन पर बैठ गए. आमरण अनशन के तीसरे दिन स्थानीय विधायक करतार सिंह तंवर अपने साथी का हौसला बढ़ाने के लिए यहां आमरण अनशन वाले स्थल पर आए और मंच से यह घोषणा की कि अगर एमसीडी जल्द से जल्द यहां के सारे कूड़े को नहीं हटाती है तो स्थानीय विधायक करतार सिंह तवर खुद सिविक सेंटर के बाहर अनिश्चित काल आमरण अनशन पर बैठेंगे.

आंदोलन के तीसरे दिन महिला आंदोलनकारी ज्योति सिंह की हालत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से ले जा कर अस्पताल में भर्ती कराया. मौजूदा समय में दिल्ली की गर्मी में अच्छे अच्छों का गला सूख जाता है, ऐसे में डंपिंग ग्राउंड पर धरने पर बैठे इन आंदोलनकारियों का यह आमरण अनशन बेहद मुश्किल हो रहा है. लेकिन आंदोलनकारी रमेश अंबावता का कहना है कि जब तक एमसीडी इनकी मांगों को नहीं मानेगी तब तक वह यहां से नहीं हटेंगे भले ही उनकी जान क्यों ना चली जाए. इसपर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता रमेश अंबावता ने कहा कि डीडीए के इस खाली मैदान पर जहां डंपिंग ग्राउंड बना है. पहले यहां बच्चे खेलने आते थे. इस आमरण अनशन स्थल पर एक अनोखी बात यह दिखी की एक नन्ही सी बच्ची रमेश अंबावता के भूख हड़ताल को समर्थन देने के लिए पहुंची थी. हमने उस बच्ची से बात की और बच्ची ने जो बातें कहीं वह बात एमसीडी के कानों तक जरूर पहुंचनी चाहिए कि कैसे हमारा भविष्य स्वच्छ हवा और वातावरण के लिए जागरूक है.

यह भी पढ़ें-कूड़े के डंपिंग ग्राउंड पर AAP का आमरण अनशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.