दिल्ली

delhi

पढ़े रात नौ बजे तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 11, 2022, 8:57 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल. कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात नौ बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

10  बड़ी खबरें
10 बड़ी खबरें

  • अनु. 370 की बहाली अब संभव नहीं, किसी को गुमराह नहीं करूंगा : गुलाम नबी आजाद

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नए राजनीतिक दल का एजेंडा जम्मू कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली और लोगों की नौकरी तथा भूमि अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा. उत्तरी कश्मीर के बारामूला में डाक बंगला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आजाद ने कहा कि उनकी नई पार्टी अपने नाम की तरह अपनी विचारधारा और सोच में 'आजाद' होगी.

  • UAV on LAC : चीन के साथ-साथ NE के उग्रवादियों पर भी कड़ी निगरानी

भारत ने एलएसी इलाके में अत्याधुनिक यूएवी की तैनाती की है. इस यूएवी ने यहां पर भारत की स्थिति पहले के मुकाबले अधिक मजबूत कर दी है. कुछ यूएवी को आयात करके तैनाती की गई है. कुछ मेक इन इंडिया वाले भी हैं. इनकी मदद से सेना इन इलाकों में उत्तर पूर्व इलाके में पनपने वाले उग्रवाद पर भी नजर रख रही है. पढ़िए ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब बरुआ की एक रिपोर्ट. UAV on LAC .

  • बाल्मोरल कैसल से एडिनबरा ले जाया जा रहा महारानी एलिजाबेथ II का पार्थिव शरीर

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पार्थिव शरीर को बाल्मोरल कैसल से स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबरा ले जाया जा रहा है. महारानी के ताबूत को सोमवार दोपहर तक होलीरूडहाउस के थ्रॉन रूम में रखा जाएगा, जहां शाही परिवार के सदस्य उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. 19 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार होगा.

  • आजादी की लड़ाई से लेकर राम मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के झोतेश्वर मंदिर में उन्होंने अंतिम सांस ली. स्वरुपानंद सरस्वती स्वतंत्रता संग्राम में जेल भी गए थे, यही नहीं राम मंदिर के निर्माण में भी योगदान दिया था. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने शोक जताया है.

  • DTDC बसों की CBI जांच की सिफारिश पर भड़की AAP, कहा- बचने का रास्ता खोज रहे LG

DTDC बसों की CBI जांच की सिफारिश करते ही आम आदमी पार्टी LG पर भड़क गई. रविवार को आप के 3 नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर ना सिर्फ जमकर निशाना साधा बल्कि बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह से LG ने बसों की खरीद को लेकर एक बार दोबारा सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं, यह दिखाता है कि वह अपने ऊपर लगे आरोपों से बचने का उपाय ढूंढ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details