ETV Bharat / bharat

शिवसेना और शिंदे गुट के बीच झड़प में 5 गिरफ्तार, फिर रिहा

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 3:05 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 7:02 PM IST

शिवसेना (Shiv Sena) और शिंदे गुट (Shinde Group) के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गणेश विसर्जन के दिन यह विवाद काफी हिंसक हो गया. गणेश विसर्जन के मौके पर शिंदे समूह के विधायक सदा सरवणकर के पुत्र समाधान सरवणकर और शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों गुट आपस में भिड़ गए. आरोप है कि इस दौरान विधायक सदा सरवणकर ने फायरिंग की. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.

शिवसेना और शिंदे गुट
शिवसेना और शिंदे गुट

मुंबई: गणपति विसर्जन के बाद शुरू हुआ एकनाथ शिंदे गुट और शिवसेना (Shiv Sena) के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गणेश विसर्जन के समय प्रभादेवी में एकनाथ शिंदे समूह (Shinde Group) के विधायक सदा सरवणकर (MLA Sada Saravankar) के पुत्र समाधान सरवणकर और शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई. बीती रात एक बार फिर इन दोनों गुटों में झड़प हो गई, इस बार शिवसेना ने आरोप लगाया है कि विधायक सदा सरवणकर ने गोली चला दी. दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई.

विधायक सदा सरवणकर ने फायरिंग की. शिवसेना विधायक सुनील शिंदे (Shiv Sena MLA Sunil Shinde) ने आरोप लगाया है कि गोलीबारी में शिवसेना के महेश सावंत बाल-बाल बचे. लेकिन विधायक सदा सरवणकर ने शिवसेना के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने गोली नहीं चलाई, शिवसेना द्वारा झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.

शिवसेना और शिंदे गुट के बीच झड़प

पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव की मांग की, बोले-शिवसेना के पास रहेगा चुनाव चिह्न तीर-धनुष

5 लोग गिरफ्तार, फिर रिहा : इस मामले में पुलिस ने सुबह मामला दर्ज किया है और शिवसेना के संभाग प्रमुख महेश सावंत समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन बाद में उन्हें जमानत दे दी गई है. शिकायत में 12 से 13 और लोगों के नाम हैं. 20 से 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि मुंबई विधायक सदा सरवणकर के साथ उनके बेटे और 6 अन्यों पर पुलिस ने दंगा और हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया, जब विधायक ने थाने के बाहर गोलीबारी की थी. वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा IPC की धारा 395 सहित विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किए गए शिवसेना के 5 लोगों को पुलिस द्वारा FIR से धारा 395 हटा दी गई है.

  • पुलिस द्वारा IPC की धारा 395 सहित विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किए गए शिवसेना के 5 लोगों को पुलिस द्वारा FIR से धारा 395 हटाकर राहत दी गई है। अन्य सभी धाराएं जमानती हैं: मुंबई पुलिस https://t.co/J7YhEHzjeR

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिछले दो दिनों से प्रभादेवी से एकनाथ शिंदे समूह विधायक सदा सरवणकर और शिवसैनिकों के समर्थकों के बीच विवाद चल रहा है. लेकिन यह विवाद कल मारपीट में बदल गया. दोनों पक्षों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. गणेश विसर्जन के दिन प्रभादेवी परिसर में मंच बनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. शिवसेना नेता हेमांगी वर्लीकर ने प्रभादेवी परिसर में गणेश विसर्जन के लिए मंच बनाया था. लेकिन उसी मंच के बगल में विधायक सदा सरवणकर के पुत्र समाधान सरवणकर ने भी एक मंच स्थापित किया और यह विवाद खड़ा हो गया.

Last Updated : Sep 11, 2022, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.