दिल्ली

delhi

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सर्वकालिक निचले स्तर 80.15 पर

By

Published : Aug 29, 2022, 10:28 AM IST

Updated : Aug 29, 2022, 11:04 AM IST

रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 79.84 पर बंद हुआ था. इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.51 प्रतिशत बढ़कर 109.35 पर आ गया.

US Dollar vs rupee today
US Dollar vs rupee today

मुंबई: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 31 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 80.15 रुपये पर आ गया. विदेश में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते यह गिरावट हुई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 80.10 पर खुला. बाद में और गिरावट दर्ज करते हुए 80.15 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 31 पैसे की कमजोरी को दर्शाता है.

रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 79.84 पर बंद हुआ था. इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.51 प्रतिशत बढ़कर 109.35 पर आ गया. विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि फेडरल रिजर्व द्वारा मुद्रास्फीति से निपटने के लिए सख्त रुख अपनाने की बात कहने के बाद डॉलर में मजबूती आई. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.86 प्रतिशत बढ़कर 101.86 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

पढ़ें:सप्ताह के पहले दिन ही शेयर बाजार में हड़कंप, सेंसेक्स और निफ्टी का बुरा हाल

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 51.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

पीटीआई-भाषा

Last Updated :Aug 29, 2022, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details