दिल्ली

delhi

Bank Holiday in June 2023: नोटबदली के बीच बैंकों में इतने दिन लटकेगा ताला, चेक करें हॉलिडे लिस्ट

By

Published : May 29, 2023, 1:39 PM IST

जून माह में सोच रहे हैं बैंक से जुड़े जरूरी काम निपटाने की, तो उससे पहले जान लें Bank Holiday List in June. ताकि उसी हिसाब से आप अपने जरूरी कामों को कर सके पूरा. देखें जून माह में बैंक छुट्टी की पूरी लिस्ट...

Bank Holiday List
बैंकों में छुट्टी

नई दिल्ली : मई का महीना खत्म होने वाला है. जून का माह शुरू होगा. नोटबदली की घोषणा के बाद से ही लोग 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए बैंक जा रहे हैं. ऐसे में अगर आपका प्लान जून माह में नोटबदली या दूसरे जरूरी काम निपटाने का है तो उससे पहले बैंक हॉलिडे की लिस्ट जान लें. आरबीआई द्वारा जारी Bank Holiday List के अनुसार जून माह में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे. इसलिए लिस्ट देख लें और उस दिन बैंक न जाए. अगर कोई जरूरी काम तो बैंक हॉलिडे से पहले ही पूरा कर लें. हालांकि बैंक बंद रहने पर भी कुछ काम आप ऑनलाइन कर सकते हैं. लेकिन नोटबदली जैसा काम आपको बैंक जाकर ही पूरा करना होगा.

बैंकों की छुट्टी हर राज्य के हिसाब से अलग-अलग होती है. RBI के नियम के अनुसार बैंकों में हर रविवार को छुट्टी रहती है. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहता है. ये तो हो गई बैंकों की नियमित छुट्टियां जो हर माह रहती है. इसके अवाला जून में और किस- किस दिन बैंक बंद रहेगें, आइए जानते हैं जून माह में बैंक हॉलिडे की लिस्ट...

जून में इन मौके पर बैंक रहेंगे बंद

जून में इस दिन बैंक रहेंगे बंद

बैंक बंदी की डेट बैंक बंदी की वजह
4 जून रविवार की साप्ताहिक छुट्टी
10 जून दूसरे शानिवार की छुट्टी
11 जून रविवार की साप्ताहिक छुट्टी
15 जून वीरवार, राजा संक्रांति के दिन (इस दिन ओडिशा और मिजोरम में बैंक रहेंगे बंद)
18 जून रविवार की साप्ताहिक छुट्टी
20 जून शानिवार, रथ यात्रा की छुट्टी (इस दिन ओडिशा और मणिपुर में बैंक रहेंगे बंद)
24 जून महीने की चौथा शानिवार
25 जून रविवार की साप्ताहिक छुट्टी
26 जून खर्ची पूजा की छुट्टी (इस दिन त्रिपुरा में बैंक रहेंगे बंद)
28 जून ईद-उल-अजहा की छुट्टी (इस दिन जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और केरल में बैंक रहेंहे बंद)
29 जून ईद-उल-अजहा की छुट्टी (इस दिन देशभर में बैंक में रहेंगे)
30 जून रीमा-ईद-उल-अजहा की छुट्टी (इस दिन मिजोरम औप ओडिशा में बैंक रहेंगे बंद)

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details