दिल्ली

delhi

जियो ने अगस्त में 6.49 लाख, एयरटेल ने 1.38 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े

By

Published : Oct 20, 2021, 5:38 PM IST

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने अगस्त में 6.49 नए लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े. इसके बाद भारती एयरटेल का स्थान रहा, जिसने 1.38 लाख नए कनेक्शन जोड़े. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के बुधवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

jio-customer-base
jio-customer-base

नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने अगस्त में 6.49 नए लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े. इसके बाद भारती एयरटेल का स्थान रहा, जिसने 1.38 लाख नए कनेक्शन जोड़े. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के बुधवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इसके उलट वोडाफोन आइडिया ने अगस्त में 8.33 लाख ग्राहक गंवाए, हालांकि उसका नुकसान जुलाई की तुलना में कम रहा. जियो ने नये ग्राहक जोड़ने की रेस में प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ना जारी रखते हुए अगस्त में 6.49 लाख वायरलेस उपयोगकर्ता जोड़े. इसके साथ ही उसका मोबाइल ग्राहकों का आधार बढ़कर 44.38 करोड़ हो गया.

ये भी पढ़े-जियो सितंबर में 20.9 एमबीपीएस डाउनलोड गति के साथ 4जी मामले में अव्वल: ट्राई

सुनील मित्तल की अगुवाई वाली भारती एयरटेल ने महीने के दौरान 1.38 लाख ग्राहक जोड़े जिससे उसके कुल वायरलेस कनेक्शनों की संख्या 35.41 करोड़ हो गयी. ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, वोडाफोन आइडिया ने अगस्त में 8.33 लाख मोबाइल कनेक्शन गंवाए और इसके साथ उसके वायरलेस ग्राहकों की संख्या घटकर 27.1 करोड़ रह गयी. जुलाई के आंकड़ों से तुलना करें तो संकटग्रस्त कंपनी ने अपने ग्राहकों के नुकसान को एक हद तक कम कर लिया है. जुलाई में उसने 14.3 लाख ग्राहक गंवाए थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details