जियो सितंबर में 20.9 एमबीपीएस डाउनलोड गति के साथ 4जी मामले में अव्वल: ट्राई

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 9:38 PM IST

ट्राई

सितंबर 2021 में 4जी गति के मामले में रिलायंस जियो ने शीर्ष स्थान बनाए रखा. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आंकड़े जारी किए हैं.

नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने सितंबर 2021 में 20.9 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) की औसत डाउनलोड दर के साथ 4जी गति के मामले में शीर्ष स्थान बनाए रखा, जबकि वोडाफोन आइडिया 7.2 एमबीपीएस डेटा गति के साथ अपलोड खंड में शीर्ष स्थान पर रही.

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में रिलायंस जियो की 4जी नेटवर्क गति में करीब 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. वहीं इसकी प्रतिस्पर्धी भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) की गति करीब 85 फीसदी और 60 फीसदी बढ़कर क्रमश: 11.9 एमबीपीएस और 14.4 एमबीपीएस हो गई.

डाउनलोड गति उपभोक्ताओं को इंटरनेट से सामग्री तक पहुंचने में मदद करती है, जबकि अपलोड गति उन्हें अपने परिचितों को चित्र या वीडियो भेजने या साझा करने में मदद करती है. ट्राई के मुताबिक, सितंबर में तीन निजी दूरसंचार कंपनियों की 4जी अपलोड गति में सुधार हुआ.

वोडाफोन आइडिया ने सितंबर में औसत अपलोड गति 7.2 एमबीपीएस बनाए रखी. इसके बाद रिलायंस जियो की अपलोड गति 6.2 एमबीपीएस और भारती एयरटेल की 4.5 एमबीपीएस रही. सरकार के स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने चुनिंदा क्षेत्रों में 4जी सेवा शुरू की है, लेकिन इसकी नेटवर्क गति का उल्लेख ट्राई रिपोर्ट में नहीं है.

पढ़ें- डाउनलोड स्पीड में 19.3 एमबीपीएस के साथ जियो सबसे तेज नेटवर्क, अपलोड स्पीड में वोडाफोन अव्वल: ट्राई

दूरसंचार नियामक औसत गति की गणना वास्तविक समय के आधार पर अपने माईस्पीड एप्लिकेशन की मदद से पूरे देश में एकत्र किए गए आंकड़ों के आधार पर करता है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.