दिल्ली

delhi

भारतीय हल्दी का सबसे बड़ा खरीदार है उत्तरी अमेरिका

By

Published : Jun 26, 2019, 9:29 PM IST

भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद के आंकड़ों के अनुसार उत्तरी अमेरिका भारतीय हल्दी का सबसे बड़ा खरीदार बनकर उभरा है.

भारतीय हल्दी का सबसे बड़ा खरीदार है उत्तरी अमेरिका

नई दिल्ली: देश का हल्दी निर्यात 2018 में बढ़कर 23.60 करोड़ डॉलर यानी करीब 1,632 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. उत्तरी अमेरिका इस दौरान भारतीय हल्दी का सबसे बड़ा खरीदार बनकर उभरा है.

भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद के आंकड़ों में यह जानकारी सामने आयी है. परिषद के चेयरमैन मोहित सिंगला ने एक बयान में बुधवार को कहा, "हम हल्दी के मामले में वैश्विक स्तर पर अग्रणी हैं. उत्तरी अमेरिका हमारा सबसे बड़ा क्षेत्रीय बाजार है जबकि यूरोप सबसे तेजी से उभरता बाजार है."

ये भी पढ़ें-शहद उत्पादन में चीन सबसे आगे, भारत आठवें स्थान पर

उन्होंने कहा कि भारतीय मसालों में हल्दी तीसरा सर्वाधिक निर्यात होने वाला मसाला है. उन्होंने कहा कि भारतीय हल्दी के प्रमुख बाजारों में संयुक्त अरब अमीरात, ईरान, अमेरिका, श्रीलंका, जापान, ब्रिटेन, मलेशिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल है.

सिंगला ने कहा कि हल्दी निर्यात में भारत के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाले देशों में म्यामां, इंडोनेशिया और नीदरलैंड शामिल है. उन्होंने कहा, "भारत हल्दी का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है."

Intro:Body:

उत्तरी अमेरिका है भारतीय हल्दी का सबसे बड़ा खरीदार

नई दिल्ली: देश का हल्दी निर्यात 2018 में बढ़कर 23.60 करोड़ डॉलर यानी करीब 1,632 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. उत्तरी अमेरिका इस दौरान भारतीय हल्दी का सबसे बड़ा खरीदार बनकर उभरा है. 

भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद के आंकड़ों में यह जानकारी सामने आयी है. परिषद के चेयरमैन मोहित सिंगला ने एक बयान में बुधवार को कहा, "हम हल्दी के मामले में वैश्विक स्तर पर अग्रणी हैं. उत्तरी अमेरिका हमारा सबसे बड़ा क्षेत्रीय बाजार है जबकि यूरोप सबसे तेजी से उभरता बाजार है."

ये भी पढ़ें-     

उन्होंने कहा कि भारतीय मसालों में हल्दी तीसरा सर्वाधिक निर्यात होने वाला मसाला है. उन्होंने कहा कि भारतीय हल्दी के प्रमुख बाजारों में संयुक्त अरब अमीरात, ईरान, अमेरिका, श्रीलंका, जापान, ब्रिटेन, मलेशिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल है.    

सिंगला ने कहा कि हल्दी निर्यात में भारत के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाले देशों में म्यामां, इंडोनेशिया और नीदरलैंड शामिल है. उन्होंने कहा, "भारत हल्दी का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है."


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details