दिल्ली

delhi

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों का तीसरे दिन धरना जारी, साथ देने पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा

By

Published : Apr 25, 2023, 12:33 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 6:14 PM IST

delhi news
पहलवानों का तीसरे दिन धरना

दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुश्ती खिलाड़ियों का धरना-प्रदर्शन आज तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी है. इसी कड़ी में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुलाकात कर उनका समर्थन किया. इससे पहले सोमवार को उन्होंने पहलवानों के समर्थन में ट्वीट किया था.

नई दिल्ली:दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी है. बीते 2 दिनों से पहलवान जंतर-मंतर पर ही रात गुजारने को मजबूर हैं. मंगलवार को धरना प्रदर्शन का तीसरा दिन है. खिलाड़ियों के देशवासियों और राजनीतिक दलों से समर्थन मांगने के बाद आज कई नेता उनके समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे. हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुलाकात कर सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की. कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर पहलवानों की तरफ से यौन शोषण को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं.

हुड्डा ने ने कहा कि ये खिलाड़ी हमारे देश की शान हैं. इन्होंने हर बार देश के परचम को पूरी दुनिया में फहराया है. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को रोड पर आकर धरने पर बैठना पड़े, बड़ी शर्मनाक बात है. खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए, क्योंकि उनकी मांग जायज है.

उन्होंने कहा कि बड़ी हैरानी होती है कि पहले किसान, फिर जवान और अब भारत के पहलवानों को भी अपने हक की आवाजों को लेकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. भारतीय महिला पहलवानों को रोड पर सोकर रात गुजारनी पड़ रही है. यह भारत के खिलाड़ी कोई झूठ नहीं बोल रहे हैं? इनकी मांग जायज है. इस पर सरकार को सुनवाई करनी चाहिए. अब तो इस मामले में कोर्ट भी उनके हक में बोल रहा है तो ऐसे में जो लोग दोषी हैं उन पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है?

वृंदा करात भी पहुंचीं जंतर-मंतरः प्रदर्शन में शामिल होने सीपीएम नेता वृंदा करात भी पहुंचीं. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब मैं आई थी, एक फेमिसनिस्ट होने के नाते और महिला आंदोलन से दशकों से जुड़े होने के नाते. मैं यह समझती हूं कि ये मेरा दायित्व है. इतना बड़ा संघर्ष और इतनी बहादुरी के साथ हमारे देश के एथलीट्स यहां बैठे हैं. आज भी मैं दायित्व की एकजुटता प्रकट करने आई हूं. बहुत ही गंभीर बात है और हम उसकी सख्त निंदा करते हैं.

रात भर जंतर-मंतर पर सोए पहलवानः सोमवार रात भी बजरंग, साक्षी, संगीता और विनेश समेत कई पहलवान जंतर मंतर धरना स्थल पर ही सोए. धरने पर बैठे पहलवानों को राजनीतिक दलों और नेताओं से आज भी समर्थन मिलने की सूचना है. सोमवार को भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा, AAP के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता और AIDWA की महिला सदस्यों ने पहलवानों से मिलकर उऩको अपना समर्थन दिया था.

जंतर-मंतर पर तीसरे दिन भी पहलवानों का प्रदर्शन जारी.

खिलाड़ियों के समर्थन में उतरे हुड्डा: केंद्र सरकार की खेल नीति के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि, "बड़े खेद का विषय है कि देश का नाम रोशन करने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को धरने पर बैठना पड़ रहा है, उनको न्याय मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest : दिल्ली पुलिस ने खेल मंत्रालय से मांगी रिपोर्ट

कुश्ती संघ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन: बता दें कि बीते महीने जनवरी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उस दौरान भी कुश्ती खिलाड़ियों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था. अब एक बार फिर से बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत कई पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. जंतर मंतर पर पहलवानों का आज तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है.

ये भी पढ़ें:WFI Controversy: कांग्रेस नेता के गले लगकर फूट-फूटकर रोईं साक्षी मलिक, पहलवान बोले- न्याय मिलने तक उठेंगे नहीं

Last Updated :Apr 25, 2023, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details