दिल्ली

delhi

Bihar Mob Lynching : ट्रक में जानवरों की हड्डी लदी देख ड्राइवर की मॉब लिंचिंग, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

By

Published : Jun 29, 2023, 2:22 PM IST

सारण में बीती रात मॉब लिंचिंग में एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी गई. घटना जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

बिहार के छपरा में ट्रक ड्राइवर की मॉब लिंचिंग

छपरा:बिहार के सारण में मॉब लिंचिंग की घटना (Mob Lynching In Saran) सामने आई है. बीती रात भीड़ ने एक ट्रक चालक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, खलासी ने ट्रक से भागकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. पूरा मामला जलालपुर थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें- Chapra Mob Lynching: मुबारकपुर कांड का मुख्य आरोपी विजय यादव गिरफ्तार, DSP ने की पुष्टि

पीट-पीटकर ट्रक ड्राइवर की हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि जलालपुर थाना क्षेत्र के खोरी पाकड़ इलाके से जा रही एक ट्रक अचानक खराब हो गया. जिसके बाद ट्रक चालक ट्रक को ठीक करने में जुटा हुआ था. तभी वहां के आसपास के लोगों ने ट्रक चालक में ट्रक में लदे सामान के बारे में जानकारी मांगी और पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि ट्रक में जानवरों की हड्डी लदा हुआ है. जिसके बाद लोगों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी.

ट्रक में लदा था जानवर का हड्डी: जानकारी के मुताबिक, नगरा में स्थापित हड्डी डस्ट कारखाना के लिए ताजपुर बसही से ट्रक पर हड्डी लेकर चालक आ रहा था. जलालपुर थाना क्षेत्र के खोरी पाकड़ के पास बतराहा बाजार पर पहुंचते ही ट्रक में कुछ खराबी आ गई. जिससे ट्रक रुक गया. इसी बीच कुछ लोग आए और उससे ट्रक में क्या लोड है, उसको लेकर पूछताछ करने लगे और जैसे ही उन्हें यह पता चला कि ट्रक में जानवरों की हड्डी लदी है. उन्होंने ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी पीटाई कर दी.

"गाड़ी में कुछ खराबी आ गई थी. कुछ ही देर बाद लोग पहुंच गये और शीशा तोड़ दिया. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के सामने में भीड़ ने ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. गाड़ी में जानवर की हड्डी लदी थी."- हैदर, हड्डी कारखाना मालिक

मामले की जांच में जुटी पुलिस: मारपीट के दौरान गाड़ी पर सवार खलासी ने भागकर जान बचाई. लेकिन जहरुद्दीन के एक पैर में स्टील रॉड लगा था. जिसकी वजह से वह भाग नहीं सका और उत्पाती भीड़ के हत्थे चढ़ गया. भीड़ ने पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान गौरा ओपी थाना के मझवलिया गांव निवासी गुलाम रसूल के 55 वर्षीय पुत्र जहरुद्दीन के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीएम सदर संजय राय और डीएसपी सदर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details