ETV Bharat / state

सारण में मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचे तीन युवक, वीडियो हुआ वायरल

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 9:47 AM IST

छपरा में मॉब लिंचिंग
छपरा में मॉब लिंचिंग

सारण में मॉब लिनचिंग का शिकार हुए तीन युवक (Youth became victim of mob lynching) को पुलिस ने बचा लिया है. कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव में श्राद्ध भोज खा रहे लोगों को अनियंत्रित जाइलो कार कुचलते हुए पलट गई.आगे पढ़ें पूरी खबर...

सारण: बिहार के सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में मॉब लिनचिंग (Mob lynching in Saran) की घटना सामने आई है. ग्रामीणों के बंधक बंने 3 युवकों को सारण पुलिस ने बचाया है. सड़क दुघर्टना होने की वजह से गांव के घायल आक्रोशित लोगों ने तीन युवकों को अपने कब्जे में लेकर बंधक बना लिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से सभी को निकालकर थाने ले आई. तीनों युवकों की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के मुरली मठ गांव निवासी दिनेश भारती, संतोष भारती और मोतीहारी जिले के अरेराज गांव निवासी दिव्यम कुमार के रूप में हुई है.

पढ़ें-बिहार में मॉब लिंचिंग: लूटने आए अपराधी भीड़ के हत्थे चढ़े, लोगों ने दमभर पीटा, 1 की मौत, 2 घायल



कार चालक पर दर्ज हुई प्राथमिकी: वहीं थाना पुलिस ने हीरा लाल राम के दिए आवेदन पर जाइलो कार चला रहे संतोष भारती पर प्राथमिकी दर्ज कर जाइलो कार को अपने कब्जे में ले लिया है. बता दें कि कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव में श्राद्ध भोज खा रहे लोगों को अनियंत्रित जाइलो कार कुचलते हुए पलट गई. जिसमें ढेर दर्जन लोग घायल और एक की मौके पर ही मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने जाइलो कार सवार तीन युवकों का हाथ पैर बांध मारपीट करने लगें. मौके पर पहुंची मशरक थाना पुलिस और थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा, प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार, जमादार सुमन कुमार ने भीड़ के चुंगल और पलानी में बाध कर रखे गये तीनों युवकों को कड़ी मशक्कत से अपने कब्जे में लिया.



श्राद्ध कर्म में भोज खा रहे थे लोग: घटना के बारे में जाइलो कार सवार ने बताया कि उनके घर शादी समारोह सम्पन्न हुआ था. उसी में मछली खिलाने को गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापटृटी कोठी बाजार से मछली लेकर वापस गांव मुरली मठ आ रहें थे. कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव में श्राद्ध कर्म की वजह से सड़क किनारे रखें बड़े बड़े ईट के बोल्डर से अनियंत्रित कार टकरा गई और सड़क किनारे भोज खा रहे लोगों की ओर पलट गई. जिसमें मौके पर रिश्तेदारी में आए धुपलाल राम के पुत्र शत्रुघ्न राम की मौत हो गई. वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. मौके पर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 227 ए राम-जानकी पथ पर पुआल और टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया. जिसे स्थानीय थाना पुलिस ने प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के प्रयास से आवागमन बहाल कराया.

"घर में शादी समारोह सम्पन्न हुआ था. उसी में मछली खिलाने को गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापटृटी कोठी बाजार से मछली लेकर वापस गांव मुरली मठ आ रहें थे. कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव में श्राद्ध कर्म की वजह से सड़क किनारे रखें बड़े बड़े ईट के बोल्डर से अनियंत्रित कार टकरा गई और सड़क किनारे भोज खा रहे लोगों की ओर पलट गई."-जाइलो कार सवार

पढ़ें-समस्तीपुर में मॉब लिंचिंग: लूटने आए अपराधी भीड़ के हत्थे चढ़े, लोगों ने दमभर पीटा, 1 की मौत, 2 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.