दिल्ली

delhi

UP: काशी विश्वनाथ में बाबा के स्पर्श दर्शन के लिए अब देना होगा शुल्क

By

Published : Mar 13, 2023, 10:59 AM IST

etv bharat ईटीवी भारत
Sparsh Darshan Fee in Kashi Vishwanath Temple काशी विश्वनाथ में बाबा के स्पर्श दर्शन काशी विश्वनाथ में स्पर्श दर्शन का शुल्क Sparsh Darshan Fee in Kashi Vishwanath Temple

UP: काशी विश्वनाथ मंदिर में अब बाबा के स्पर्श दर्शन के लिए अब शुल्क (Sparsh Darshan Fee in Kashi Vishwanath Temple) देना होगा. श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि इस नयी व्यवस्था से श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी.

वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का स्पर्श दर्शन करने के लिए शुल्क देना होगा. मंदिर प्रशासन अभी शुल्क तय कर रहा है. श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि शुल्कर 500 से 1000 रुपये तक रखने पर विचार किया जा रहा है. यह शुल्क देकर श्रद्धालु सीधे गर्भगृह तक पहुंचे जाएंगे और भोलेनाथ बाबा का स्पर्श दर्शन कर पाएंगे.

मंदिर प्रशासन के इस प्रस्ताव को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद ग्रीन सिग्नल दे चुका है. इसके ट्रायल के दौरान श्रद्धालुओं से 500 रुपये लिए गए थे. माना जा रहा है कि नई व्यवस्था जल्द ही लागू कर दी जाएगी. अभी गर्भ गृह में मुफ्त प्रवेश और बाबा के स्पर्श दर्शन की सुविधा सभी श्रद्धालुओं के लिए मंगला आरती के बाद सुबह 4 बजे से 5 बजे तक और शाम 4 बजे से 6 बजे तक है.

हालांकि तय समय के बाद भी तमाम श्रद्धालु अपने संपर्कों के जरिए गर्भगृह में प्रवेश और स्पर्श दर्शन ((Sparsh Darshan Fee in Kashi Vishwanath Temple)) करते रहते हैं. इस स्थिति में सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात कर्मचारियों को अन्य श्रद्धालुओं का विरोध भी झेलना पड़ता है. मंदिर से जुड़े लोगों पर आरोप भी लगते हैं. इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने तय समय से अलग अवधि के दौरान स्पर्श दर्शन के लिए शुल्क का खाका तैयार किया है. इससे पहले दिसंबर 2018 में मंदिर प्रशासन ने सुगम दर्शन व्यवस्था लागू की थी. इसके तहत 300 रुपये का टिकट लेने पर श्रद्धालु बिना कतार में लगे सीधे गर्भगृह तक पहुंच जाते हैं.

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने बताया श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है. इससे भक्त अपनी सुविधा के अनुसार बाबा के दर्शन कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें- Oscars Awards 2023 : गुडन्यूज, भारत को मिला पहला ऑस्कर, 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' ने जीता बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवार्ड

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details