दिल्ली

delhi

'अयोध्या में अपने ही लोगों से ब्लास्ट करवा देगी BJP', आरजेडी MLA का विवादित बयान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 10:19 AM IST

Updated : Jan 8, 2024, 10:41 AM IST

RJD MLA On Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सियासत गरमायी हुई है. इस बीच बिहार की सत्ताधारी पार्टी आरजेडी के विधायक ने विवादित बयान दिया है. गया के अतरी से विधायक अजय यादव ने कहा कि मुसलमानों को बदनाम करने के लिए बीजेपी अपने ही लोगों से अयोध्या में ब्लास्ट करवा सकती है.

आरजेडी विधायक अजय यादव
आरजेडी विधायक अजय यादव

आरजेडी विधायक अजय यादव

गया:बिहार के गया जिले के अतरी विधानसभा सीट सेआरजेडी विधायक अजय यादवउर्फ रंजीत यादव ने गया के नीमचक बथानी प्रखंड क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुझे डर है कि 22 जनवरी को अयोध्या में जितनी भीड़ बीजेपी जुटा रही है, कहीं अपने ही लोगों से वहां ब्लास्ट ना करवा दे. विधायक ने कहा कि ब्लास्ट करवाकर कहेंगे कि पाकिस्तान के आतंकवादियों ने धमाका किया है. उसके बाद इसका दोष मुसलमानों पर मढ़ा जाएगा.

"हमको तो ये भी डर है कि अयोध्या में जितनी भीड़ ये लोग जमा कर रहे हैं. अपने ही लोग से कहीं ये ब्लास्ट करवा देंगे और बोलेंगे कि पाकिस्तान वाला आतंकवादी कर दिया. मुसलमान लोग का सब देन है, डर ये भी है. हो सकता है ये हो, ना भी हो"- अजय यादव उर्फ रंजीत यादव, आरजेडी विधायक, अतरी विधानसभा क्षेत्र

पीएम मोदी पर भी साधा निशाना:आरजेडी विधायकने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम लोग टैक्स देते हैं. हम लोगों के टैक्स के पैसे को राम मंदिर में लगाया गया है और पीएम वाहवाही लूट रहे हैं. अजय यादव ने कहा कि बीजेपी के नेता कहते हैं कि उनलोगों ने ही राम मंदिर बनवा दिया. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या यह पैसा उनके घर से लाया गया था. इतनी ही नहीं विधायक ने पीएम मोदी के निजी जीवन पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

'बीजेपी में जाते ही पवित्र हो जाते हैं लोग': इस दौरान अजय यादव उर्फ रंजीत यादव ने कहा कि बीजेपी में जो गया, वह गंगा स्नान कर पवित्र हो गया और बाकी सब ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि हम लोग भी सनातन धर्म से हैं और पूजा पाठ करते हैं, फिर भी हमें हिंदू विरोधी बताया जाता है.

कौन हैं अजय यादव?: अजय यादव उर्फ रंजीत यादव गया जिले के अतरी विधानसभा सीट से विधायक हैं. वह पूर्व बाहुबली विधायकों में से एक रहे राजेंद्र यादव के बेटे हैं. उनकी मां भी आरजेडी से विधायक रही थीं, जिन्हें एक हत्या के मामले में सजा हुई थी. उनकी बीमारी के कारण मौत हो गई थी. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में अजय यादव ने जेडीयू की मनोरमा देवी को हराया था.

Last Updated : Jan 8, 2024, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details