ETV Bharat / bharat

पौराणिक समय से ही शुभ कार्यों में विघ्न डालते आ रहे हैं 'असुर', तेजस्वी यादव भी वही - मनोज तिवारी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 10:44 PM IST

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. लेकिन इससे पहले राजनीति तेज हो गई है और राजनेता लगातार विवादित बयान दे रहे हैं. इस मुद्दे पर भाजपा सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी से ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बातचीत की. पढ़ें यह खास रिपोर्ट...

BJP MP Manoj Tiwari
बीजेपी सासंद मनोज तिवारी

बीजेपी सासंद मनोज तिवारी से खास बातचीत

नई दिल्ली: इसी माह 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की हो रही प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर के उद्घाटन पर जहां हर तरफ राम नाम की धुन है, वहीं इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों के बीच राजनीति भी कम नहीं है. कभी जितेंद्र आव्हाड, तो कभी तेजस्वी यादव केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं, वहीं राजनीति में प्रभु श्री राम के नाम विपक्षी पार्टी नेता गाहे बगाहे अमर्यादित बयानबाजी देने से भी नहीं चूक रहे हैं.

इस मुद्दे पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के उस बयान और पोस्टर वॉर पर जमकर हमला बोला, जिसमें उन्होंने जनता से ये कहा है कि यदि आप बीमार पड़ेंगे तो क्या आप मंदिर जायेंगे या अस्पताल. भाजपा सांसद ने आरजेडी नेता पर हमला बोलते हुए कहा कि जब समाज में कुछ अच्छा काम हो रहा होता है, तो ये पौराणिक कथाओं से चला आ रहा है कि विघ्न बाधा डालने के लिए कुछ 'असुर' पैदा हो जाते थे.

उन्होंने कहा कि ठीक उसी तरह ही ये तेजस्वी यादव जैसे नेता भी है, जो समाज के 'असुर' हैं, जो सीधे भगवान पर के मंदिर बनाने पर विघ्न बाधा डालने की कोशिश कर रहे है. मगर पूरा देश आज राम मय हो चुका है और जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी. उन्होंने जितेंद्र आव्हाड के मांसाहारी वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भगवान राम पर कुछ नेता अमर्यादित बयान दे रहे, जो बहुत ही घृणित है.

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम पर हुए हमले को लेकर कहा कि ममता सरकार ने ये बहुत गलत किया है, कुछ लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ कारवाई से बहुत तकलीफ हो रही और लोग सरकारी अधिकारी और संस्थाओं पर हमला बोल रहे हैं, जो बहुत गलत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.