ETV Bharat / bharat

भगवान राम पर विवादित बयान देने वाले एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 6:42 PM IST

NCP Leader Controversy Statement, Controversy Statement on Ram, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक जीतेंद्र आव्हाड के खिलाफ पुणे में मामला दर्ज किया गया है. जितेंद्र आव्हाड ने भगवान श्रीराम के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनका विरोध शुरू हो गया था. हालांकि उन्होंने इस मामले में माफी मांग ली थी.

NCP leader Jitendra Awhad
एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता जीतेंद्र आव्हाड ने भगवान श्रीराम पर विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद अब उनके खिलाफ विपक्षियों ने मोर्चा खोल दिया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि जीतेंद्र आव्हाड ने भगवान श्रीराम को मांसाहारी बताया था. इस बयान के बाद हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में पुणे में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

भगवान श्रीराम पर एनसीपी नेता और विधायक जितेंद्र आव्हाड के विवादित बयान के बाद उनके खिलाफ राज्य में पहला मामला दर्ज किया गया है. पुणे शहर भाजपा अध्यक्ष धीरज घाटे की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ धारा 154 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

क्या था विधायक जितेंद्र आव्हाड का बया

जितेंद्र आव्हाड ने भगवान श्रीराम को मांसाहारी बताते हुए कहा था कि 'राम जो शिकार करते थे और खाते थे, वे बहुजनों के हैं. हम राम के आदर्श का पालन करते हैं और मांस भी खाते हैं. लेकिन आप हमें शाकाहारी बनाने की कोशिश कर रहे हैं.' उनके इस बयान के बाद हिंदू संगठनों और भारतीय जनता पार्टी के बीच खलबली मच गई और उन्होंने जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

हालांकि लोगों द्वारा विरोध करने के बाद उन्होंने बैकफुट पर आकर मांफी भी मांगी. माफी मांगते हुए उन्होंने कहा था कि 'मैं खेद व्यक्त करता हूं. मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.