दिल्ली

delhi

रांची में शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- हम सत्यमेव जयते की लड़ाई लड़ रहे हैं और भाजपा सत्तामेव जयते की!

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 11:05 PM IST

Professionals Congress seminar Think 2024. रांची में थिंक 2024 सेमिनार में शामिल होने के लिए शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे और कांग्रेस सांसद शशि थरूर रांची पहुंचे. इस दौरान आदित्य ठाकरे ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और देश के राजनीतिक हालात पर विचार-विमर्श किया.

Professionals Congress seminar Think 2024
Professionals Congress seminar Think 2024

रांची में शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर कसा तंज

रांची:ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस की ओर से आयोजित थिंक 2024 में शामिल होने रांची आए शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. झारखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान देश और राज्य की राजनीतिक हालत पर उन्होंने चर्चा की. इसके बाद आदित्य ठाकरे, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, सुवीर सरन थिंक-24 सेमिनार में शामिल हुए. इस मौके पर शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि देशभर के युवा आज एक अलग सोच रखते हैं. उन्हें कैसे रोजगार मिले, कैसे उनका जीवन खुशहाल हो इसकी चिंता देश के युवाओं की है, लेकिन वास्तव में आज केंद्र की सरकार क्या कर रही है? वह सिर्फ आपस में लड़वाने के सिवा कोई काम नहीं कर रही है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत से उनकी काफी सकारात्मक वार्ता हुई और देश की राजनीति पर भी चर्चा हुई. ऐसे में थिंक 2024 एक प्लेटफॉर्म की तरह है, जिससे युवाओं की सोच 2024 को लेकर क्या है यह जानने समझने का मौका मिलता है.

ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार को अस्थिर करने में पहले लगी थी IT-ED-CBI, अब तो पीएम मोदी भी लग गए: JMM

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का क्रेडिट लेना गलत- आदित्य ठाकरे: आदित्य ठाकरे ने थिंक 2024 में चर्चा के दौरान कहा कि हम हिन्दू हैं ,अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में सबका योगदान है. यह सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से बन रहा है, लेकिन केंद्र सरकार इसका क्रेडिट लेना चाहती है, यह गलत है. उन्होंने कहा कि गणेश वंदना में कोई परेशानी किसी को नहीं है.

महाराष्ट्र के लोगों का प्यार हमारे साथ, इसलिए भाजपा नहीं करा रही निकाय चुनाव- ठाकरे:आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमारे दल के जिन गद्दार विधायकों ने पार्टी तोड़ी पहले उन्हें इस्तीफा देना चाहिए था, लेकिन वह मंत्री और मुख्यमंत्री बने बैठे हैं. लेकिन जनता का प्यार मेरे और मेरी पार्टी के साथ है इसलिए वह निकाय चुनाव तक नहीं करा रही है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम हिन्दू हैं, लेकिन उस हिंदुत्व के पक्षधर नहीं है, जो बिलकिस बानो के दोषियों की सजा माफ कर देता है.

महाराष्ट्र के स्पीकर को अपना फर्ज निभाना चाहिए- आदित्य ठाकरे: महाराष्ट्र की वर्तमान शिंदे सरकार के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि स्पीकर को ट्रिब्यूनल के अनुसार एक्ट करना चाहिए. उन्हें राजनीति नहीं करनी चाहिए.

फेडरल स्ट्रक्चर को किया जा रहा तहस-नहस:शिव सेना (उद्धव ठाकरे) गुट के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि आज जिन प्रदेशों में एनडीए की सरकारें नहीं हैं, वहां-वहां फेडरल स्वरूप पर केंद्र की ओर से हमला हो रहा है. एनडीए के साथी एजेंसी आईटी, ईडी और सीबीआई आज निष्पक्ष नहीं हैं. आदित्य ठाकरे ने कहा भाजपा और एनडीए सत्तामेव जयते कहते हैं और हम सत्यमेव जयते की लड़ाई लड़ रहे हैं.

पांच राज्यों में कांग्रेस की जीत का किया दावाःआदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को हुए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान को लेकर पूछे गए सवाल पर दावा करते हुए कहा कि पांच राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और भाजपा की जबरदस्त हार होगी. उन्होंने कहा कि देश की जनता समझ चुकी है कि इंडिया गठबंधन संविधान के लिए लड़ रही है. साथ ही देश में 2024 में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाने वाली सरकार बनाने की लड़ाई है.

2014 के बाद बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ी है, पीएम मोदी को देना ही होगा जवाब- शशि थरूर: कांग्रेस सांसद और प्रोफेशनल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि थरूर ने थिंक 2024 में चर्चा के दौरान कहा कि वर्ष 2014 के बाद देश में बेरोजगारी में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है और इसका जवाब मोदी सरकार को देना होगा.

ये भी पढ़ें-मांडर की घटना पर बीजेपी ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- अब इस राज्य में भगवान भी सुरक्षित नहीं

राज्य के विकास के लिए भी अहम है थिंक 2024- आदित्य जायसवाल: झारखंड प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य जायसवाल ने कहा कि थिंक 2024 जो इस बात पर चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करता है जो रोजगार, कृषि विकास, टूरिज्म, आर्ट एंड कल्चर कैसे विकसित हो. उन्होंने कहा कि आज के थिंक 24 में जो बातें छन कर निकली हैं उसे पार्टी की घोषणापत्र में शामिल किया जाएगा. आज के थिंक 2024 सेमिनार में आदित्य ठाकरे, शशि थरूर, सुविर सरन, राजेश ठाकुर, आदित्य विक्रम जायसवाल, आलिम जावेरी ने अपनी अपनी बात रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details