दिल्ली

delhi

BAMS Fake Degree Case: मास्टरमाइंड इमलाख की 90 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

By

Published : Feb 6, 2023, 5:52 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 6:08 PM IST

BAMS Fake Degree Case
इमलाख की 90 करोड़ की संपत्ति जब्त करेगी उत्तराखंड पुलिस

उत्तराखंड में बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी की फर्जी डिग्री देने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड इमलाख का साम्राज्य यूपी से लेकर राजस्थान तक फैला है. उत्तराखंड एसटीएफ को इमलाख की करीब 90 करोड़ की संपत्ति के बारे में पता लगा है, जिसके पुलिस अब जब्त करने की कार्रवाई करने में लगी हुई है.

देहरादून:उत्तराखंड एसटीएफ ने हाल ही में राजस्थान के अजमेर से बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी) की फर्जी डिग्री देने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड इमलाख को गिरफ्तार किया था, जिसको लेकर अब उत्तराखंड एसटीएफ ने बड़ा खुलासा किया है. इमलाख में फर्जी डिग्रियां का गिरोह चलाकर करोड़ों रुपए का साम्राज्य खड़ा किया है. प्राथमिक जांच में उत्तराखंड एसटीएफ को इमलाख की करीब 90 करोड़ रुपए की संपत्ति मिली है.

दरअसल, उत्तराखंड एसटीएफ इन दिनों बीएएमएस की फर्जी डिग्री देने वाले गिरोह के सरगना इमलाख की आपराधिक जन्म कुड़ली खंगालने में लगी हुई. इसी क्रम में उत्तराखंड एसटीएफ यूपी में इमलाख के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान उत्तराखंड एसटीएफ के सामने कई चौकने वाली बाते सामने आई है. जांच में सामने आया कि इमलाख कोई छोटा मोटा आदमी नहीं है, बल्कि उसका करोड़ों रुपए का साम्राज्य है. उसके नाम करीब 90 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है.
पढ़ें-BAMS Fake Degree Case: ₹25 हजार का इनामी बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज का चेयरमैन अरेस्ट, कई विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्रियां मिली

पुलिस की पूछताछ में इमलाख ने कई और राज भी उगले हैं, जिसका खुलासा भी पुलिस जल्द करेगी. इमलाख की यूपी के मेरठ और मुजफ्फरनगर के अलावा राजस्थान में कई संपत्तियां हैं. पुलिस टीम ने उस प्रिंटिंग प्रेस का भी पता लगा लिया है, जहां से वो ये डिग्रियां छपवाता था.

एसपी क्राइम सर्वेश पंवार की माने तो इमलाख काफी शातिर किस्म का व्यक्ति है, जिसकी बातों पर भरोसा करना मुश्किल है. यूपी के मुजफ्फरनगर में इमलाख का एक बड़ा डिग्री कॉलेज है, जिसका चेयरमेन भी इमलाख खुद ही है. अभी एसटीएफ उन लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है, जो इस काम में इमलाख का साथ देते थे. इस मामले में पुलिस भ्रष्टाचार की धाराएं भी जोड़ रही है, ताकि केस और मजबूत हो सके. फिलहाल पुलिस इमलाख के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कर उसकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Last Updated :Feb 6, 2023, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details