दिल्ली

delhi

NIA Action in MP: रांची NIA की एमपी में बड़ी कार्रवाई, देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त युवक को रतलाम से किया गिरफ्तार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 6:39 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 6:49 PM IST

रतलाम। रांची की NIA टीम ने मध्य प्रदेश के रतलाम में बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त 1 युवक को गिरफ्तार किया है. 21 वर्षीय युवक राहुल सेन का ISIS सदस्य फहजान अंसारी से कनेक्शन सामने आया है.

Ranchi NIA Action in MP Ratlam
रांची एनआईए की एमपी में बड़ी कार्रवाई

राहुल लोढ़ा, एसपी रतलाम

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में आज गुरुवार को एक बार फिर NIA की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. रांची NIA ने आलोट के खजूरी देवड़ा गांव से 21 वर्षीय युवक राहुल सेन को गिरफ्तार किया है. रांची NIA ने हाल ही में फहजान अंसारी नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया था, जिसके ISIS से सीधे संबंध है. फहजान की निशानदेही पर ही NIA रांची ने रतलाम में दबिश देकर राहुल को पकड़ा है.

ISIS के सदस्य फरजान से मिला कनेक्शन: रांची NIA ने रतलाम पुलिस और एटीएस के साथ मिलकर यह संयुक्त कार्रवाई की है. आलोट से पकड़ाए राहुल के फहजान से सीधे संबंध हैं. यह दोनों इंस्टाग्राम के माध्यम से जुड़े हुए हैं. NIA ने राहुल के पास से ISIS का झंडा, चाकू और एक सिम भी बरामद की है. राहुल सोशल मीडिया पर ओमर नाम से अकाउंट बनाकर अपनी गतिविधियां संचालित कर रहा था. राहुल के इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और यूट्यूब पर भी चैनल मिले हैं.

Also Read:

युवक को लेकर रांची रवाना हुई टीम: NIA की टीम गुरुवार शाम करीब 4 बजे आलोट थाना क्षेत्र के खजूरी देवड़ा गांव पहुंची. यहां स्थानीय पुलिस की मदद से राहुल सेन नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इसके बाद उसे आलोट की अदालत में पेश किया, जहां से रिमांड लेने के बाद NIA की टीम उसे लेकर रांची रवाना हो गई. बताया जा रहा है कि राहुल का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया है. इधर स्थानीय पुलिस राहुल के लोकल कनेक्शन तलाश रही है. साथ ही आतंकी संगठन से कब जुड़ा और क्या उसके मंसूबे थे, इसकी जांच में रतलाम पुलिस जुटी है.

Last Updated : Sep 14, 2023, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details