दिल्ली

delhi

Himachal Road Accident: मंडी जिले के कुशला गांव के पास खाई में गिरी बोलेरो, 5 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

By

Published : Jul 14, 2023, 10:44 AM IST

Updated : Jul 14, 2023, 12:08 PM IST

मंडी जिले में कुशला गांव के पास देर रात एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादस में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया. (Mandi Road Accident)(bolero car fell into ditch in Mandi)(Mandi 5 died in car accident)

5 died in Himachal road accident
कुशला गांव के पास खाई में गिरी बोलेरो

मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी से एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. घटना मंडी के बीएसएल पुलिस थाना क्षेत्र का है. जहां कुशला क्षेत्र में एक बोलेरो गाड़ी हादसे का शिकार होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें देर रात खाई से निकाल सड़क मार्ग तक लाया गया, जहां से घायलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती कराया गया है.

हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार बीएसएल पुलिस थाना के तहत कुछ लोग देर रात कमरूनाग मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे. जैसे ही उनकी बोलेरो कार (HP 31 8349) कुशला गांव के समीप पहुंची कार नियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया है.

खाई में कार गिरने से 4 लोग घायल

डीएसपी दिनेश कुमार की अगुवाई में बीएसएल पुलिस थाना की टीम व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुटे रहे, लेकिन अंधेरा होने के कारण राहत बचाव कार्य में परेशानी झेलनी पड़ी है. कड़ी मशक्कत के बाद घायलों व मृतकों के शवों को सड़क मार्ग पहुंचाया गया. जिसके बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया.

हादसे में चालक अनिल दत्त (51), संजीव कुमार (38), किरपा राम (38) और कमल कुमार (22) घायल हुए हैं. जबकि लाला राम (50), रूप लाल (50), सुनिल कुमार (36), गोबिन्द राम (60) और मोहण (50) की हादसे में मौत हो गई. सभी लोग मंडी जिले के सुंदरनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

वही, नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार ने भी देर रात सिविल अस्पताल सुंदरनगर और मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंच कर घायलों का हालजाना और उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिया. इसके साथ ही उन्होंने 5 लोगों की मौत पर दुख भी प्रकट किया. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. हादसे के कारणों का पता भी लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Himachal Rescue Operation: रेस्क्यू ऑपरेशन में सीएम सुक्खू ने संभाला मोर्चा, हेलीकॉप्टर से 9 पर्यटकों को पहुंचाया शिमला

Last Updated : Jul 14, 2023, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details